विदेश

पाकिस्तानः PM शहबाज को बड़ा झटका, उपचुनावों में इमरान की पार्टी की बंपर जीत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan ) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) को बड़ा झटका लगा है। इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) (Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI)) ने उपचुनावों में बंपर (Bumper victory in by-elections) जीत मिली है। नेशनल असेंबली की 6 सीटों और पंजाब विधानसभा की 2 सीटें पर जीत दर्ज की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई नेशनल असेंबली की सात सीटों पर चुनाव लड़ रही थी।

पीटीआई प्रमुख ने सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों को हराकर पेशावर, मर्दन, चारसद्दा, फैसलाबाद और ननकाना साहिब में सीटें जीती हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य विपक्षी दल ने उपचुनावों में पंजाब की तीन विधानसभा सीटों में से दो पर जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही सबसे बड़े प्रांत में पीटीआई की स्थिति और स्थिति मजबूत कर ली है।


जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमें एनए-22 मर्दन-III, एनए-24 चारसद्दा-द्वितीय, एनए-31 पेशावर-वी, एनए-108 फैसलाबाद-आठवीं, एनए-118 ननकाना साहिब-द्वितीय, एनए 157 मुल्तान-IV, एनए-237 मालिर-द्वितीय, एनए-239 कोरंगी और कराची-I शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार पंजाब की तीन विधानसभा सीटों पीपी-241 बहावलनगर-वी, पीपी-209 खानेवाल-सातवीं और पीपी-139 शेखपुरा-वी पर भी उपचुनाव हुए। मतदान के बाद शाम 5 बजे मतगणना शुरू हुई। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में छिटपुट झड़पों की सूचना मिली है।

पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने कहा कि कुल मिलाकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और आयोग के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को आचार संहिता उल्लंघन की 15 शिकायतें मिलीं।

जैसे ही मतदान प्रक्रिया शुरू हुई तो इमरान खान ने उन निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों से मतदान करने का आग्रह किया जहां उपचुनाव हो रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “यह बदमाशों के गुट से हक़ीक़ी आज़ादी के लिए जनमत संग्रह है। हम सभी पीडीएम, चुनाव आयोग और ‘नामलूम अफ़राद’ के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे हैं।”

दूसरी ओर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मतदाताओं से बुद्धिमानी से निर्णय लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा, “आपके देश का विकास और कल्याण इस पर निर्भर करता है”। उन्होंने लोगों से मतदान में पूरी तरह से भाग लेने का भी आग्रह किया।

Share:

Next Post

Punjab: अमृतसर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे ड्रोन को मार गिराया

Mon Oct 17 , 2022
नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में बॉर्डर आउट पोस्ट (Border Out Post-BOP) रानिया में सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन का मार गिराया है। रविवार रात करीब 9.15 मिनट पर यह ड्रोन भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। ड्रोन का वजन करीब 12 किलो बताया जा रहा है। ड्रोन के साथ-साथ कुछ […]