भुवनेश्वर। अपनी ही शादी में नहीं पहुंचने वाले बीजद विधायक विजय शंकर दास(MLA Vijay Shankar Das) ने कहा कि वह अपनी मंगेतर से अगले 60 दिन में शादी करने को तैयार हैं। विधायक की मंगेतर ने शादी के लिए नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी(Fraud) का मामला दर्ज कराया था। महिला ने यह भी दावा किया था कि विधायक के परिवार के सदस्य उन्हें शादी करने से मना कर रहे हैं और उस पर (महिला) भी शादी नहीं करने का दबाव बनाया और उसे धमकी दी थी।
दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता(Indian Penal Code) की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 195ए (झूठा साक्ष्य देने के लिए व्यक्ति को धमकी देना) और 120बी (आपराधिक साजिश के लिए सजा) में मामला दर्ज किया गया है। दंपति ने अपनी शादी के पंजीकरण के लिए 17 मई, 2022 को आवेदन दिया था। महिला अपने परिजनों के साथ विवाह पंजीकरण कार्यालय पहुंची थी, लेकिन विधायक वहां नहीं पहुंचे।
महिला का दावा- तीन साल से है संबंध
महिला ने दावा किया कि दास और वह पिछले तीन साल से संबंध में हैं और विधायक ने उससे शादी करने का दावा किया है। विधायक परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि बीजद के दिवंगत नेता और पूर्व मंत्री बिष्णु चरण दास का बेटा दास कुछ समय से महिला के साथ संबंध में था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved