बड़ी खबर राजनीति

बंगाल : नंदीग्राम में BJP और TMC ने सड़कों पर किया जनशक्ति प्रदर्शन

कोलकाता । पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में इस बार नंदीग्राम विधानसभा (Nandigram Assembly) क्षेत्र सबसे हॉट बना हुआ है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का अखिरी दिन भाजपा (BJP) और तृणमूल (Trinamool) ने रोड शो कर अपनी -अपनी जनशक्ति का प्रदर्शन किया। दूसरे चरण में 01 अप्रैल काे मतदान होना है।

मंगलवार दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का आखिरी दिन है। नंदीग्राम में प्रचार के लिए नेताओं का जमघट लगा रहा। दोनों दलों ने इस सीट पर अपने दल का परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंक कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। नंदीग्राम में प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने भाजपा उम्मीदवार शुभेन्दु (Shubhendu) के समर्थन में रोड शो किया है। इस रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। भाजपा के रोड शो में बैनर पोस्टरों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने बंगाल में इस बार परिवर्तन होने दावा किया।नंदीग्राम में शुभेंदु के समर्थन में मिथुन चक्रवर्ती ने भी रोड शो किया है, जिसमें लोगों का जनसैलाब उमड़ा।


वहीं मंगलवार को ही सत्तारूढ़ दल की सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रोड शो किया। सोनाचूरा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी व्हीलचेयर पर बैठक अपने कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ रोड शो किया। रोड शो के बाद एक जनसभा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि दूसरे राज्यों की पुलिस नंदीग्राम में आकर लोगों को धमका रही है। उन्होंने दावा किया कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो रही है, अगर ईवीएम खराब हो जाए तो लोग घबराएं नहीं, और इंतजार करें और वोट देकर ही घर लौटें। ममता ने भाजपा के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद बंगाल पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी, उसके बाद जितने भी अपराधी हैं, उन्हें देखेंगे।

Share:

Next Post

भाई दूज का विशेष पर्व आज, जानें भाई-बहन के त्‍यौहार का महत्‍व

Tue Mar 30 , 2021
आज होली के दूसरे दिन भाई-बहनों का विशेष पर्व भाई दूज (Holi Bhai Dooj ) का त्योहार के रूप में मनाया जाता है । बहनों ने भाई की कलाई पर तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा तो भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का वचन दिया। हालांकि, दिवाली के बाद आने वाली भाई दूज की अधिक […]