मनोरंजन

Bobby Deol ने 1997 में किया था Corona Test, यकीन न हो तो तुरंत देखें यह Video

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसी बीच मीम (Meme) बाजार में बॉबी देओल (Bobby Deol) के एक फनी वीडियो (Funny Video) ने अपना कब्जा जमा लिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल कोरोना टेस्ट (Corona Test) यानी ‘स्वैब टेस्ट’ (Swab Test) करते हुए नजर आ रहे हैं।

बॉबी देओल को थी कोरोना की पूरी जानकारी
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा बॉबी देओल का यह वीडियो (Viral Video) 1997 का है। इस वीडियो में बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) हैं और यह क्लिप उन दोनों की फिल्म ‘और प्यार हो गया’ (Aur Pyar Ho Gaya) से निकाली गई है। इस वीडियो में बॉबी देओल वे सभी काम करते हुए और सावधानी बरतते हुए दिख रहे हैं, जो कोरोना (Coronavirus) से बचाव के लिए जरूरी माने जाते हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग से किया कनेक्ट
इस वीडियो में बॉबी देओल (Bobby Deol) की अलग-अलग फिल्मों के क्लिप्स को जोड़ा गया है। वीडियो की शुरुआत में बॉबी कह रहे हैं- क्योंकि मैं वो साफ-साफ देख सकता हूं, जो आप नहीं देख सकते। इसके बाद वीडियो को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) से जोड़ दिया गया है। तब बॉबी अपने बड़े भाई सनी देओल (Sunny Deol) से कहते हैं- हाथ मत लगाना भइया, कहीं ये बीमारी मुझे भी न लग जाए।

1997 में हुआ ऐश्वर्या राय का स्वैब टेस्ट!
2020 में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से पहले देश में कोरोना वायरस, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और लॉकडाउन (Lockdown) जैसे शब्दों के बारे में कोई जानता भी नहीं था। लेकिन 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘और प्यार हो गया’ के एक सीन में बॉबी देओल ऐश्वर्या राय का स्वैब टेस्ट (Swab Test) करते हुए नजर आ रहे हैं (ऐसा हकीकत में नहीं है, बस उस सीन को टेस्ट से जोड़ा गया है)। वीडियो में बॉबी ऐश्वर्या से कह रहे हैं- प्यार से नहीं तो जबर्दस्ती ही सही… छींको… छींको… इस सीन को भी कोरोना से कनेक्ट किया जा रहा है।

Share:

Next Post

बंगाल : नंदीग्राम में BJP और TMC ने सड़कों पर किया जनशक्ति प्रदर्शन

Tue Mar 30 , 2021
कोलकाता । पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में इस बार नंदीग्राम विधानसभा (Nandigram Assembly) क्षेत्र सबसे हॉट बना हुआ है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का अखिरी दिन भाजपा (BJP) और तृणमूल (Trinamool) ने रोड शो कर अपनी -अपनी जनशक्ति का प्रदर्शन किया। दूसरे चरण में 01 अप्रैल काे मतदान होना […]