देश राजनीति

BJP ने राहुल गांधी को बताया राम और धर्म विरोधी, शेयर किया पोस्टर, लिखी ये बात

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) एक बार फिर भाजपा के निशाने पर हैं। चुनावी सरगर्मियों (election enthusiasts) के बीच भाजपा ने राहुल गांध को रावण करार दिया (called Ravana)। राहुल की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स (Social Media Platform-X) पर शेयर कर बीजेपी ने अपने आधिकारिक हैंडल (@bjp4india) पर लिखा कि राहुल गांधी का लक्ष्य भारत को बर्बाद करना है। धर्म और राम का विरोध करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने राहुल गांधी की मॉर्फ्ड फोटो भी शेयर की है। पोस्टर पर राहुल गांधी को रावण बताते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमले का प्रयास किया है।

राहुल पर निशाना साधने के लिए भाजपा ने जिस फोटोशॉप पर एडिट की हुई तस्वीर का इस्तेमाल किया है, इसमें राहुल के सात सिर दिखाए गए हैं। राहुल के कपड़ों को भी किसी योद्धा जैसा दर्शाने का प्रयास किया गया है। पांच राज्यों में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का तीखा हमला नए राजनीतिक अखाड़े का आधार बन सकता है। कांग्रेस इस पोस्टर को आपत्तिजनक बताकर भुनाने का प्रयास भी कर सकती है। ऐसे में देखना रोचक होगा कि क्या भाजपा चुनाव से पहले सेल्फ गोल तो नहीं कर रही।

 

बीजेपी ने राहुल को रावण बताते हुए रावण लिखी हुई जो तस्वीर शेयर की है, इस पर अमेरिकी धनकुबेर जॉर्ज सोरोस के नाम का जिक्र भी किया गया है। राहुल गांधी की एडिटेड फोटो के साथ भाजपा ने कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शंस भी लिखा है। देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के सांसद पर निशाना साधते हुए भाजपा ने जॉर्ज सोरोस को निर्देशक करार दिया। बता दें कि जॉर्ज सोरोस पर भारत विरोधी कंटेंट को फंड करने के गंभीर आरोप लग चुके हैं।

सोशल मीडिया पर भाजपा के एक्स पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। गुरुवार दोपहर करीब 12.05 बजे शेयर की गई तस्वीर को तीन घंटे से भी कम समय में 6.25 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। पांच हजार से अधिक बार रिट्वीट किए जा चुके इस पोस्ट पर दो हजार से अधिक एक्स यूजर्स ने कमेंट भी किया है। कुछ यूजर्स ने भाजपा की इस प्रतिक्रिया को आपत्तिजनक बताया है तो बीजेपी के समर्थन में खड़े यूजर्स इस तीखे हमले को बेहद आक्रामक और सटीक बता रहे हैं। 18 हजार से अधिक एक्स यूजर राहुल की रावण वाली तस्वीर लाइक भी कर चुके हैं।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश को विकास में टॉप पर ले जाने की गारंटी मोदी की है: PM मोदी

Thu Oct 5 , 2023
अनोखा यात्रा धाम बनेगा रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक प्रधानमंत्री मोदी ने 12 हजार 614 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर डाक टिकट जारी मध्यप्रदेश में जनजातीय योद्धाओं के स्मारकों का विकास : मुख्यमंत्री चौहान इंदौर (Indore)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है मध्यप्रदेश को विकास […]