देश

Covid-19- चार में से एक व्यक्ति में 150 दिन भी नहीं टिकी एंटीबॉडी

दुनिया की नजर कोरोना की प्रभावी वैक्सीन पर अभी भी टिकी हुुुुई है । भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण खत्‍म करने के लिए वैक्सीन लगवाने का काम युद्ध स्‍तर पर चल रहा है। कोरोना Vacination को लेकर भारत सरकार लगातार लोगों को प्रोत्साहित भी कर रही है, पर कई राज्यों में घटती Vaccine dose ने भारत के Vaccine निर्माता को चिंता में डाल दिया है।



बता दें कि हाल ही में भारत में कोरोना Vaccine बनाने वाले Serum Institute of india के CEO आदर पूनावाला ने तो Covid-19 vaccine के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए 3000 करोड़ रुपये की मांग रखी है। उन्होंने कहा हम भारतीय बाजार में 150-160 रुपये के लगभग वैक्सीन की आपूर्ति कर रहे हैं। जबकि वैक्सीन की औसत कीमत लगभग 20 डॉलर यानी 1500 रुपये है। उन्‍होंने कहा कि कम्पनी का इरादा कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन 7 करोड़ खुराकों से बढ़ाकर 10 करोड़ खुराकों तक पहुँचाना है।

वहीं दूसरी तरफ बाकी देशों की तुलना में कोरोना वायरस का भारत में असर एकदम अलग दिख रहा है, लेकिन इस बहुरूपिया वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी भारतीयों को लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रख पा रही है। इसीलिए लोगों को दोबारा से संक्रमण होने की शिकायतें ज्‍यादा आ रही है।

आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक 4.5 फीसदी (पांच लाख) से अधिक लोगों को एक से अधिक बार संक्रमण हो चुका है, जबकि विश्व स्तर पर दोबारा से संक्रमण होने की यह दर करीब एक फीसदी है।
संक्रमित मरीजों में विकसित होने वाली एंटीबॉडी को लेकर पहली बार वैज्ञानिकों के हाथ कामयाबी मिली है। इनके अनुसार चार में से एक व्यक्ति में 150 दिन भी एंटीबॉडी टिक नहीं सकीं। संक्रमित होने के 60 दिन बाद इन लोगों के शरीर में प्लाज्मा भी धीरे धीरे बेअसर होने लगा। वैज्ञानिकों का यहां तक मानना है कि भारत में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक गंभीर है।



अगर सीएसआईआर के वैज्ञानिकों की मानें तो राष्ट्रीय स्तर पर एक सीरो सर्वे किया है जिसमें उन्हें पता चला है कि देश के कई हिस्सों में वायरस का स्थानीय प्रसार हुआ है। लोग एक दूसरे से संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं।
वैज्ञानिकों का मानना है कि एंटीबॉडी कम होने का सीधा मतलब यही है कि कोरोना वायरस से बचाव लंबे समय तक नहीं हो सकता। इससे देश में दोबारा संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है।

Share:

Next Post

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

Sun Apr 11 , 2021
दोस्तों आज का दिन रविवार (Sunday) दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । […]