इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सड़क किनारे छतरी लगाकर लोन बांटने वालों से सावधान!

-कागजों पर लोन लेकर कर रहे हैं ठगी, एक दर्जन शिकायतें

इंदौर। शहर में एक ऐसा गिरोह भी सक्रिय है, जो सड़क किनारे छतरी लगाकर बैठता है और खुद को बैंक का एजेंट (Agent) बताता है। इसके बाद लोगों से लोन के नाम पर कागज ले लेता है और फिर उसका दुरुपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बनाता है। ऐसी एक दर्जन शिकायतों के बाद पुलिस (Police) ने एडवाइजरी जारी की है।


एडीसीपी राजेश दंडोतिया (ADCP Rajesh Dandotiya) ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में क्राइम ब्रांच के पास एक दर्जन से अधिक शिकायतें पहुंची हैं। इनकी जांच करने पर पता चला कि ये लोग सड़क किनारे छतरी लगाकर बैठे कुछ बैंकों के फर्जी एजेंटों के पास पहुंचे थे, जहां उन्होंने तत्काल लोन दिलवाने का बोलकर उनसे आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेज ले लिए। इसके बाद ठगों ने उनके नाम से बैंक खाता खुलवाया और लाखों का लोन ले लिया। जब बैंक से किश्त के लिए नोटिस आया तो उनको ठगी का पता चला। क्राइम ब्रांच अब ऐसे गिरोह की तलाश कर रही है। ये गिरोह कई दिनों से सक्रिय है। एक गिरोह को क्राइम ब्रांच ने कुछ समय पहले पकड़ा भी था, लेकिन इसके बावजूद लोग उनके जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसके चलते क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से कहा है कि बिना जांच के किसी को बैंक एजेंट न समझ लें। उनको अपने दस्तावेज जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड न दें। वे इसका दुरुपयोग कर आपके नाम से लोन लेकर ठगी कर सकते हैं।

Share:

Next Post

विजयवर्गीय आज अपने जन्मदिन पर सरकारी स्कूलों में 1 करोड़ रुपए के फर्नीचर भेंट करेंगे

Tue Sep 12 , 2023
क्षेत्र के छोटे-बड़े स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र मिलाकर 72 स्कूलों में होगा वितरण इंदौर (Indore)। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय आज अपने जन्मदिन पर अपनी विधानसभा के 72 स्कूलों और आंगनवाड़ियों में करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक के फर्नीचर का वितरण करेंगे। विजयवर्गीय के जन्मदिन को सार्थक बनाते हुए आज दोपहर […]