इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब मेडिकल कॉलेज के 2 जूनियर डॉक्टर डेंगू फीवर की गिरफ्त में

-अगस्त में कुल 26, इस माह सिर्फ 10 दिन में 26 नए मरीज, दो होस्टल सहित 6 कॉलोनियों में 8 नए मरीज

इंदौर। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (Mahatma Gandhi Medical College) की रिपोर्ट के अनुसार 8 नए स्थानों पर डेंगू बुखार के मरीज मिले हैं। मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स व बॉयज होस्टल में एक-एक जूनियर महिला-पुरुष डॉक्टर और विजय नगर, विष्णुपुरी, विंध्यांचल कॉलोनी, धनलक्ष्मी नगर, स्कीम नंबर 114 पार्ट वन, गुरु नगर (Vijay Nagar, Vishnupuri, Vindhyanchal Colony, Dhanlaxmi Nagar, Scheme No. 114 Part One, Guru Nagar) में 6 मरीज मिले हैं।


पिछले दिनों महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, एमवाय हॉस्पिटल, ब्लड बैंक, स्वास्थ्य विभाग, नर्सिंग होस्टल में डेंगू बुखार के मरीज मिले थे, जिनमें चिकित्सा प्रोफेसर, डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ शामिल था। अगस्त माह से अभी तक मेडिकल कॉलेज, एमवाय हॉस्पिटल और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लगभग 10 मेडिकल स्टाफ डेंगू बुखार की गिरफ्त में आ चुका है।


स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

अगस्त के 31 दिनों में सिर्फ 26 मरीज मिले थे। इस माह के शुरुआती 10 दिनों में ही 26 मरीज मिल चुके हंै। जिला स्वास्थ्य मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने शहरवासियों को अलर्ट करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। पिछले कई सालों का स्वास्थ्य विभाग का रिकार्ड इस बात का गवाह है कि सितंबर और अक्टूबर में डेंगू बुखार के मरीज बड़ी तेजी से बढ़ते हैं।

अब तक बारिश में 76 डेंगू पीड़ित

बारिश का मौसम डेंगू वायरस के लिए जाना जाता है, क्योंकि इस वायरस का मच्छर साफ-स्वच्छ ठहरे हुए पानी में ही पनपता है। पिछले बारिश के 2 माह में डेंगू बुखार के जहां 50 मरीज थे, वहीं कल तक इस माह के महज 10 दिनों में नए मरीजों की संख्या को जोड़कर जुलाई और अगस्त माह से लेकर 10 सितंबर तक डेंगू पीड़ितों की कुल संख्या 76 हो गई है। जनवरी 2023 से अभी तक मरीजों की संख्या 113 है, जिनमें 56 पुरुष व 57 महिला डेंगू पीड़ित हैं।

Share:

Next Post

भाजपा-कांग्रेस के दावेदारों का दिल्ली कूच

Tue Sep 12 , 2023
दोनों ही दलों की सूची इसी सप्ताह आने की संभावना पर पार्टी कर रही विचार इंदौर (Indore)। भाजपा और कांग्रेस की दिल्ली में हो रही बैठकों को लेकर अब सारा ध्यान दावेदारों ने दिल्ली में लगा दिया है। इसी सप्ताह भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची आने की संभावना के चलते कई दावेदारों ने […]