इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश

इंदौर में 30 साल बाद भाजपा ने किया क्लीन स्वीप, जीतीं सभी 9 सीटें, जानिए आंकड़े

इंदौर। मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections held in Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) में भाजपा ने सभी 9 सीटें जीत ली हैं। भाजपा ने 9-0 स्कोर के साथ जिले में क्लीन स्वीप (clean sweep) किया है। 1993 में भी पार्टी ने सभी सीटें जीती थीं। इंदौर में भाजपा नेताओं ने रिकार्ड जीत दर्ज की है। भाजपा के रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) ने विधानसभा दो से 1 लाख सात हजार वोटों से जीत दर्ज की तो कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने विधानसभा एक से 58 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की। इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटें सभी भाजपा के खाते में आ गई हैं।

तीन नंबर से गोलू शुक्ला 14 हजार वोटों से, चार नंबर में मालिनी गौड़ 69 हजार से, पांच में महेंद्र हार्डिया 23761 से, महू में ऊषा ठाकुर ने 34392 से, राऊ में मधु वर्मा ने 35522 से, सांवेर में तुलसी सिलावट ने 68854 से और देपालपुर में मनोज पटेल ने 13698 मतों से जीत दर्ज की है। इंदौर की सभी विधानसभा सीट पर जीत के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हर जगह जश्न मनाना शुरू कर दिया। शहर में लड्डू बांटे जा रहे हैं, जगह जगह भाजपा के कार्यकर्ता पटाखे फोड़ रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता की और पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी को इस जीत का श्रेय दिया।


इंदौर की सभी 9 सीटों के परिणाम
इंदौर 1- बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय 57719 मतो से जीते
इंदौर 2- बीजेपी के रमेश मेंदोला 107017 मतो से विजयी
इंदौर 03- बीजेपी के गोलू शुक्ला 11757 मतो से विजयी
इंदौर 4- बीजेपी की मालिनी गौड़ 69837 मतों से विजयी
इंदौर 5- बीजेपी के महेंद्र हार्डिया 15404 मतो से विजयी
महू – बीजेपी की उषा ठाकुर 34075 मतो से विजयी
राऊ – बीजेपी के मधु वर्मा 35489 मतों से विजयी
सांवेर – बीजेपी के तुलसीराम सिलावट 68854 मतो से विजयी
देपालपुर- बीजेपी के मनोज पटेल 13698 मतो से विजयी

Share:

Next Post

अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आदिवासियों ने रचा था इतिहास, शुरू किया था ये आंदोलन

Sun Dec 3 , 2023
अंग्रेजों की गुलामी से आजादी (Freedom from British slavery) दिलाने के लिए देश के कई वीर योद्धाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका (vital role) निभाते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दी. वहीं, छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर (Bastar, tribal dominated area of Chhattisgarh) में भी आदिवासियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भूमकाल आंदोलन (Bhumkal movement […]