देश

BJP ने वोट के लिए दिए 500-1000 रुपए, हार पर जगदीश शेट्टार का बड़ा दावा

डेस्क: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को करारी हार मिली है. वह चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था. अब शेट्टार ने कहा कि ‘मनी पावर और प्रेशर टैक्टिक्स’ की वजह से वह हार गए. वह हुबली-धारनाड़ सेंट्रल सीट से मैदान में थे. जगदीश शेट्टार ने दावा किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कैंडिडेट ने 500-1000 रुपए बांटे थे.

पिछले 6 चुनावों में जीत का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव जीतने के लिए कभी भी मनी पावर का इस्तेमाल नहीं किया. वोट के लिए कभी पैसे नहीं बांटे. ऐसा पहली बार है जब बीजेपी के उम्मीदवार ने 500-1000 रुपए बांटे हैं. बीजेपी के महेश तेंगिनाकाई ने उन्हें 34000 वोटों से ज्यादा के मार्जिन से मात दी. पूर्व मुख्यमंत्री ने 16 अप्रैल को बीजेपी छोड़ दी थी. टिकट नहीं मिलने से नाराज शेट्टार ने हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से विधायक के रूप में इस्तीफे दे दिया था.


भाजपा के बागी ने यह दावा किया कि उनके बीजेपी से अलग होने और कांग्रेस पार्टी के लिए कैंपेन करने से लिंगायत वोट मिले और पार्टी ने 20-25 सीट जीता. उन्होंने कहा कि वह पहले दिन से कह रहे हैं कि कांग्रेस 130-140 सीट जीतेगी. कॉन्फिडेंस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मनी फैक्टर कुछ भी बदल सकता है. चुनाव में शेट्टार को 60,775 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी कैंडिडेट तेंगिकाई ने 95,064 वोट हासिल किए. जेडीएस कैंडिडेट सिद्धलिंगेशगौड़ा महंथवडेयार 513 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इससे ज्यादा 1,251 वोट नोटा को पड़े.

शेट्टार आरएसएस के कट्टर कार्यकर्ता रहे हैं. कांग्रेस में जाने के बाद उनमें आइडियोलॉजिकल कुछ बदलाव हुआ है, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. बीजेपी से अलग होने से पहले वह कई दशकों तक जनसंघ और बीजेपी का हिस्सा रहे. उन्होंने 2018 में हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट पर जीत दर्ज की थी. उनके सामने तब कांग्रेस के महेश नलवाड़ थे, जिन्हें 21,306 वोट मिले थे. यह उनकी छठी जीत थी.

Share:

Next Post

भारत में जल्‍द आ रहा OnePlus का ये मिड रेंज स्‍मार्टफोन, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Sun May 14 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस का नया मिड रेंज फोन OnePlus Nord 3 5G के जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फोन वनप्लस नॉर्ड 2 का सक्सेसर होगा, जिसे जुलाई 2021 में जारी किया गया था। यह वनप्लस का सबसे पॉपुलर फोन भी है। आगामी स्मार्टफोन को पहले […]