बड़ी खबर

‘देश की मातृशक्ति के साथ है भाजपा, दोषियों पर हो कार्रवाई’; रेवन्ना मामले में अमित शाह ने साफ किया

गुवाहटी। तीसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम की राजधानी गुवाहटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात करते हुए कांग्रेस को घेरा। अमित शाह ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव के दो चरणों के बाद उनकी पार्टी के आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार भाजपा और साथी पार्टी मिलकर 100 सीटों से अधिक जीत चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि जनता के आशीर्वाद से उनकी पार्टी 400 के लक्ष्य को पार कर लेगी। इसी के साथ जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले में भी उन्होंने पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए बताया कि भाजपा देश की मातृशक्ति के साथ है।


जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े मामले में अमित शाह ने कर्नाटक सरकार (कांग्रेस) को घेरा। उन्होंने कहा, “इस मामले में भाजपा का रुख स्पष्ट है। हमारी पार्टी देश की मातृशक्ति के साथ है। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां किसकी सरकार है? वहां कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए थी। हम इस मामले में कार्रवाई के समर्थन में हैं और हमारी साथी पार्टी जेडीएस भी इसका समर्थन करती है। आज उनकी कोर कमेट की बैठक है, जिसमें इस मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे।”

Share:

Next Post

मिजोरम में 9.83 करोड़ रुपये के ड्रग्‍स जब्‍त, असम राइफल्‍स ने संयुक्‍त कार्रवाई में दो लोगों को किया गिरफ्तार

Tue Apr 30 , 2024
चम्‍फाई/आइजोल (मिजोरम)। असम राइफल्स (Assam Rifles) ने मिजोरम (Assam Rifles) के चम्फाई (Champhai) जिले में ज़ोखावथर (Zokhavthar) पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान (joint operation) में एक व्यक्ति को पकड़ा और 3.17 करोड़ रुपये की हेरोइन (Heroin)  बरामद की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं, टीम ने हेरोइन समेत कुल 9.83 करोड़ […]