देश बड़ी खबर

Kerala : कन्नूर में कार और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, सड़क हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

कन्नूर। केरल (Kerala) के कन्नूर (Kannur)  जिले के पुन्नाचेरी में सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना (road accident) में पांच (five) लोगों की मौत (died) हो गई। एक कार (car ) और लॉरी (truck) के बीच टक्कर हो गई।


एक परिवार के पांच लोगों की मौत
मृतकों की पहचान कालीचनादुक्कम के मूल निवासी केएन पद्मकुमार (59), भीमनाडी के मूल निवासी चुरीक्कट सुधाकरन (52), उनकी पत्नी अजिता (35), ससुर कोझुम्मल कृष्णन (65) और अजिता के भतीजे आकाश (नौ) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, मौके पर चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि नौ वर्षीय बच्चे की मौत की पुष्टि बाद में परियाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में की गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में लॉरी चालक को भी चोटें आईं।

अपने बेटे को कोझिकोड छोड़ने जा रहा था परिवार

पुलिस के अनुसार, सुधाकरन और उनके परिवार के अन्य सदस्य सीए की पढ़ाई कर रहे अपने बेटे सौरव को कोझिकोड के एक छात्रावास में छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे। दमकल विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतकों को कार से बाहर निकाला। मोटर वाहन विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लॉरी और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

Share:

Next Post

'देश की मातृशक्ति के साथ है भाजपा, दोषियों पर हो कार्रवाई'; रेवन्ना मामले में अमित शाह ने साफ किया

Tue Apr 30 , 2024
गुवाहटी। तीसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम की राजधानी गुवाहटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात करते हुए कांग्रेस को घेरा। अमित शाह ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव के दो चरणों के बाद उनकी पार्टी के आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार […]