बड़ी खबर

राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा ने मध्यप्रदेश कांग्रेस में की बड़ी सेंधमारी


भोपाल । राष्ट्रपति चुनाव में (In Presidential Election) मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) भाजपा (BJP) ने कांग्रेस (Congress) में बड़ी सेंधमारी (Big Dent) की है यही कारण है कि भाजपा को जहां तय संख्या (126 भाजपा और सात अन्य) से 13 वोट ज्यादा मिले हैं, तो वही कांग्रेस के 19 वोट कम हुए हैं इसके अलावा पांच वोट निरस्त हुए हैं।


राज्य की विधानसभा की स्थिति पर गौर करें तो कुल विधायक संख्या 230 हैं, इसमें भाजपा के 127, कांग्रेस के 96, बसपा के दो, सपा का एक और निर्दलीय चार विधायक हैं। भाजपा को बसपा की दो और सपा व कांग्रेस के एक-एक विधायक के अलावा दो निर्दलीय का समर्थन हासिल है इस तरह भाजपा को अधिकतम 133 वोट मिलने की संभावना थी। राष्ट्रपति के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में भाजपा ने कई जनजातीय वर्ग के विधायकों से संपर्क किया था, यह बात सामने भी आई थी और कांग्रेस के कई विधायकों ने तो सीधे तौर पर प्रलोभन और एक करोड़ रुपए तक का ऑफर होने की बात कही थी।

अब जो मतगणना के बाद तस्वीर सामने आई है उसमें पता चलता है कि राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को मध्य प्रदेश से 146 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में 79 वोट आए हैं, इस तरह कांग्रेस को 19 वोट कम मिले हैं, क्योंकि 96 विधायक कांग्रेस के हैं और दो निर्दलीय विधायकों ने यशवंत सिन्हा को वोट देने की बात कही थी। इस तरह कांग्रेस को उम्मीद थी कि सिन्हा को मध्य प्रदेश से 98 वोट मिलेंगे।
दोनों ही राजनैतिक दलों ने अपने विधायकों को मतदान की ट्रेनिंग दी थी मगर उसके बावजूद पांच वोट निरस्त हुए हैं। अब सवाल उठ रहा है कि जो वोट निरस्त हुए हैं वह किस दल के विधायक हैं।

Share:

Next Post

चीन, नेपाल से लगी सीमा पर बसाया गांव; भारत ने किया आगाह

Fri Jul 22 , 2022
डोकलाम । चीन (China) ने अपने विस्तारवादी रवैये (Expansive Attitude) के तहत नेपाल से लगी सीमा पर (On the Border with Nepal) बसाया गांव (Village built); भारत ने आगाह किया है (India Warned) । डोकलाम में एक बार फिर से उसने अपने नापाक इरादे जाहिर कर दिए हैं और उसकी ओर से गांव बसाने की […]