बड़ी खबर

‘इंडिया’ गठबंधन में नहीं बन रही बात? कांग्रेस-AAP का पंजाब में नहीं होगा समझौता!

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 से पहले ही ‘इंडिया अलायंस’ (‘India Alliance’) में बात बिगड़ती दिख रही है. पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच समझौता नहीं हो पा रहा है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के बीच पंजाब में कोई समझौता (agreement) नहीं होगा. दोनों दल की स्थानीय इकाई पंजाब में समझौता नहीं चाहती है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच पहले दौर की बैठक में पंजाब को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई.

सूत्रों ने कहा कि पंजाब को लेकर दोनों ही पार्टियों की स्थानीय इकाई कोई समझौता नहीं चाहती. यही वजह है कि अभी पंजाब पर किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है. पंजाब में गठबंधन भविष्य की परिस्थितियों पर टिका है. फिलहाल, दोनों ही पार्टियों को लग रहा है कि सूबे में अलग-अलग चुनाव (Election) लड़ने में ही ज्यादा फ़ायदा है.


अभी पंजाब में आम आदमी पार्टी सताधारी पार्टी है और कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल. ऐसे में कोई समझौता राज्य में अकाली दल और बीजेपी को मज़बूत कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, गुजरात, गोवा और असम में भी गठबंधन नहीं करना चाहती है. कांग्रेस अलायंस कमेटी केवल दिल्ली में गठबंधन पर बातचीत की सोच रही है. इसी कारण दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी मौजूद थे.

फिलहाल, दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर भी अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि तीन-चार दिनों में दोनों पार्टियों के बीच फिर से दूसरे दौर की बातचीत हो सकती है. इस बीच आप के प्रस्ताव पर अलायंस कमेटी केंद्रीय नेतृत्व से सलाह मशवरा भी कर सकती है. बता दें कि इंडिया गठबंधन में अभी कई राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है.

Share:

Next Post

24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 की मौत, 475 नए और केस दर्ज

Tue Jan 9 , 2024
नई दिल्ली: देश (Country) में सोमवार (8 जनवरी) को 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के 475 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,919 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, इन 24 घंटों में […]