• img-fluid

    ग्वालियर में बीजेपी की बैठक शुरु, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- प्रदेश भर में विजय के संकल्प को लेकर जाएं

  • August 20, 2023

    ग्वालियर। आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक ग्वालियर (Gwalior) में शुरु हुई है। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी सामिल होंगे. इससे पहले केंद्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सिंह (Union minister and state in-charge Bhupendra Singh) ने कार्य समिति की बैठक में कहा कि यह कार्य समिति की बैठक एक्शन के लिए है। ग्वालियर भाजपा के लिए तीर्थ है। क्योंकि यहां पं दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्मक वाद की संरचना की। राजमाता विजयाराजे सिंधिया अटल बिहारी वाजपेयी, कुशभाऊ ठाकरे ने संघर्ष किया। 1950 में अंत्योदय का संकल्प लिया। उसी संकल्प के तहत गरीबों के कल्याण के लिए सरकार आगे बढ़ रही है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष लेकर आया। लेकिन सामना करने का साहस नहीं जुटा पाये। कांग्रेस झूठा गारंटी कार्ड लेकर और हम विकास का रिपोर्ट कार्ड लेकर आ रहे हैं। हमारा एक ही लक्ष्य भारत आगे बढ़े हैं।


    कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुरुआत में बैठक की प्रस्तावना रखी और बैठक के उद्देश्य व कार्यक्रमों को बताया। बैठक शुरु होेने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा नहीं मौजूद नहीं थे। इसलिए बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिलाल कर रहे हैं। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, अश्विन वैष्णव, कैलाश विजयवर्गीय (Union Ministers Bhupendra Singh Yadav, Ashwin Vaishnav, Kailash Vijayvargiya) सहित प्रमुख नेता मौजूद हैं।

    Share:

    भाजपा का गरीब कल्याण महा अभियान, चुनावी साल में जन-जन तक पहुंचने का सबसे बड़ा प्रोग्राम

    Sun Aug 20 , 2023
    भोपाल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज भोपाल (Bhopal) में गरीब कल्याण महा अभियान (Garib Kalyan Maha Abhiyan) की शुरुआत करने पहुंचे. गरीब कल्याण महा अभियान भाजपा (BJP) सरकार (Goverment)का एक अहम अभियान है. इस अभियान के जरिए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार उन 1.36 करोड़ लोगों को सामने लाना चाहती है जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved