देश मध्‍यप्रदेश

भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के जूते-चप्पल उठाए, वायरल हुआ वीडियो

रीवा। रीवा संसदीय सीट से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार फिर से सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में वह भाजपा कार्यकर्ताओ के जूते और चप्पल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं जब बीजेपी सांसद के द्वारा इस तरह का कार्य किया गया हो, इसके पूर्व में भी सांसद जनार्दन मिश्रा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसकी लोगों ने काफी सराहना भी की है।

वायरल वीडियो के बारे में जब सांसद जनार्दन मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो पार्टी की बैठक का है। लालगांव शक्ति केन्द्र की बैठक थी बैठक वाली जगह के बाहर जूते और चप्पल अव्यवस्थित तरीके से पड़े हुए थे, जिसे उन्होंने अपने हाथों से उठाया और सही ढंग से किनारे ले जाकर रख दिया। सांसद ने बताया की यह पहला ऐसा मामला नहीं है इसके पूर्व में भी उन्होंने कार्यकर्ताओ की बैठक के दौरान लोगों के जूते व चप्पल व्यवस्थित तरीके से रखे नहीं मिले तो उन्हें अपने हाथों से उठाकर सही तरीके से रखा है।


बीजेपी सासंद ने कहा कि यह इस तरह के कार्य स्वाभाविक तौर से मनुष्य के प्रकृति के काम है लेकिन मनुष्य ही इस तरह के कार्यों से दूर होता जा रहा है। मैं जो कुछ भी करता हूं एक जिम्मेदार नागरिक और भारतीय जानता पार्टी के हर एक जिम्मेदार कार्यकर्ता को वो सब कार्य करना चाहिए। इसलिए मैं इस तरह के काम करता हूं। अब तो सोशल मीडिया का जमाना है जिसके कारण इस तरह की चीजे तुरंत ही सबके सामने आ जाती हैं लेकिन पहले ऐसा नहीं हो पाता था।

पहले भी कई वीडियो हो चुके हैं वायरल
बता दें, यह कोई पहला ऐसा मामला नही है जब सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओ के जूते और चप्पल उठाते हुए कैमरे में कैद हुए हों। इसके पूर्व भी इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है। कई बार तो सांसद का स्कूल की टॉयलेट सीट साफ करते वीडियो वायरल हुआ है।

Share:

Next Post

यूरोपीय संघ के नए दूत ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, कहा- भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी महत्वपूर्ण

Tue Oct 24 , 2023
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किये। इस दौरान नव नियुक्त यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने अपने प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए। राष्ट्रपति भवन के एक आधिकारिक समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने इस बात पर जोर दिया […]