देश राजनीति

BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिए वजह

राजस्‍थान। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा हाल ही में शासन सचिवालय में अचानक धरने पर बैठ गए। काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें उठाया, हालांकि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Dr. Kirori Lal Meena) ने मनाही के बाद भी आमागढ़ किले (Amagarh fort) पर झंडा फहराया है। वह आमागढ़ किले में पूजा करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने वहां जाने पर रोक लगा दी थी।

बता दें कि आमागढ़ किले पर झंडा फहराने के मामले में और राजनीति होने लगी है और तूल भी पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने पहले कथित तौर पर आमागढ़ किले पर भगवा झंडा फाड़ दिया था जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मीणा समाज का झंडा आमागढ़ किले पर फहराया। पुलिस किरोड़ी लाल मीणा को रोक पाती इससे पहले उन्होंने मनाही के बावजूद वहां झंडा फहरा दिया, हालांकि पुलिस ने इस घटना के बाद उन्हें हिरासत में लिया है, जबकि बीजेपी सांसद का दावा है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने ट्वीट कर झंडा फहराने का वीडियो साझा किया है और लिखा है, ‘मुझे आमागढ़ फोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है’।



पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट से कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि आमागढ़ क़िले के मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही कांग्रेस को करारा जवाब देने वाले डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जी की गिरफ़्तारी निंदनीय है। डॉ.मीणा को तुरंत रिहा किया जाए।

Share:

Next Post

10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने विशेष परीक्षा के लिए पंजीयन कराया और परीक्षा नहीं दी तो होंगे फेल

Sun Aug 1 , 2021
विशेष परीक्षा के लिए आज से शुरू हुआ पंजीयन इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए सितंबर माह में विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए आज से फार्म भरना शुरू हो गए हैं, लेकिन यदि इस परीक्षा […]