देश

राजस्थान में बड़ा हादसा, कार-वाहन की टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर जिले (Sawai Madhopur district) में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले के बौली थाना क्षेत्र के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के बनास पुलिया के नजदीक कार और एक वाहन में टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार सभी लोग सीकर जिले के खंडेला के रहने वाले हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. ये सभी लोग सीकर से त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने सवाई माधोपुर के रणथंभौर जा रहे थे. सड़क दुर्घटना की सूचना पर बौली थाना पुलिस एवं एंबुलेंस मौके पर पहुंची. दुर्घटना में घायल बच्चों व सभी 6 शवों को बौली के सीएचसी पहुंचाया गया.

पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव के मुताबिक, बौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हुआ है. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया. प्रथम दृष्ट्या में अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा होना बताया जा रहा है. हादसा इतना भयावह था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. शवों को बमुश्किल कार से निकाला जा सका. सड़क हादसे में घायल हुई 6 वर्षीय दीपाली शर्मा व 10 वर्षीय मनन शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौली में भर्ती करवाया गया है. जहां शुरुआती इलाज करवाने के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया.


बौली थाना पुलिस ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. सीकर के खंडेला से सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी दर्शन करने जा रहे थे. मृतकों में अनीता, संतोष, कैलाश, पूनम, मनीष व सतीश शर्मा बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद ग्रामीण के सहायता से सभी शवों को एंबुलेंस से बौली लाया गया. जहां उन्हें सीएचसी बौली की मोर्चरी में रखवाया गया.

घटना को लेकर एएसीपी दिनेश यादव और डिप्टी अंगद शर्मा भी मौके पर पहुंचे. बौली थाना पुलिस अज्ञात वाहन की तलाशी में जुटी हुई है. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद सभी 6 शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बाद मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हैं. हादसे के बाद छोटे-छोटे दो बच्चे बार-बार अपने माता-पिता को पुकार रहे थे. दोनों घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.

Share:

Next Post

राहुल गांधी पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- कांग्रेस के शहजादे का इस बार मंदिर दर्शन बंद हो गया

Sun May 5 , 2024
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इटावा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (Congress and Samajwadi Party) पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी (PM Modi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे का इस बार मंदिर दर्शन बंद हो गया […]