देश

कोर कमेटी की मीटिंग के बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का तमिलनाडु दौरा शुरू

मदुरै। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को तमिलनाडु के मदुरै स्थित मीनाक्षी मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसी के साथ उनके तीन दिवसीय दौरे का आगाज हो गया। जनवरी में यह दूसरा मौका है, जब जेपी नड्डा चुनावी राज्य तमिलनाडु पहुंचे हैं। इससे पहले वह 14 जनवरी को भी दक्षिण भारत के इस प्रमुख राज्य का दौरा किया था। तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ मीनाक्षी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उनके साथ पार्टी के नेता और समर्थक भी थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु बीजेपी कोर कमेटी की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की।

Share:

Next Post

Arrow BX90 Pro वायरलेस नेकबैंड भारत में लांच, जानें कीमत व फीचर्स

Sat Jan 30 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Arrow ने अपना नया BX90 Pro वायरलेस नेकबैंड इयरफोन भारत में किया है। इस नेकबैंड का डिजाइन स्लीक है और इसमें लचीला नेकबैंड दिया गया है, जो गर्दन पर दबाव नहीं डालता है। इसके अलावा यूजर्स को नेकबैंड इयरफोन में गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं BX90 […]