चुनाव 2024 बड़ी खबर

भाजपा लोकसभा चुनाव में राम मंदिर को बनाएगी बड़ा मुद्दा, जनवरी से बहुस्तरीय अभियान करेगी शुरू

नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के लिए भाजपा (BJP) के अभियान के केंद्र में इस बार राम मंदिर (Ram Mandir) बड़े मुद्दे के रूप में रहेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) व विहिप (VHP) के अभियान के साथ जुड़कर इसे पार्टी न केवल देश भर में ले जाएगी, बल्कि इससे नए मतदाताओं को भी जोड़ेगी। इस दौरान वह विपक्ष को बेनकाब भी करेगी। मिशन 2024 के लिए एक जनवरी से ही भाजपा का बहुस्तरीय अभियान शुरू हो जाएगा, इसमें उसके सभी प्रमुख नेता जुटेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए मंत्र के बाद दूसरे व आखिरी दिन गृह मंत्री अमित शाह ने हुंकार भरी और कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में परिश्रम की पराकाष्ठा करनी है। इस चुनाव को हैट्रिक के साथ बड़े अंतर से जीतना है। सूत्रों के अनुसार शाह ने कहा कि इतनी बड़ी जीत हासिल करनी है कि विपक्ष हमारे सामने खड़ा होने में भी दस बार सोचे। उन्होंने कहा कि संगठन को और भी मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक पार्टी की चाक चौबंद मजबूती करनी होगी। उन्होंने खुद बूथ लेवल कार्यकर्ता के रूप में बहुत काम किया है।


राम मंदिर पर विपक्ष को करेगी बेनकाब
बैठक के दौरान राम मंदिर पर एक अलग से सत्र हुआ। इसमें राम मंदिर को लेकर पार्टी ने जो प्रयास किए है उनकी जानकारी दी और इस समय सरकार क्या क्या काम कर रही है उसकी जानकारी दी गई। पार्टी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विहिप जो आयोजन कर रही हैं उनमें पूरी तरह सहभागिता करनी है। भाजपा राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर एक जनवरी से पूरे देशभर में कार्यक्रम करेगी। करीब 10 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान भाजपा विपक्ष ने राम मंदिर निर्माण को रोकने के लिए जो रोड़े अटकाए उसको भी जनता को बताएगी। राम मंदिर अभियान से जुड़ी एक बुकलेट भी तैयार होगी, जो जनता के बीच पहुंचाई जाएगी।

घर-घर पहुंचेगे भाजपा कार्यकर्ता
बैठक में राम मंदिर उद्घाटन समारोह को बड़ा व भव्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया। उद्घाटन से पहले देश को राममय किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर तक जाएंगे। एक जनवरी से पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर अक्षत बांटने, मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करवाने, मंदिरों में दीप जलवाने जैसे कार्यक्रमों से जुड़ेंगे।

कलस्टर सम्मेलनों से जुड़ेंगे सभी लोकसभा क्षेत्र
भाजपा ने अगले चुनाव में मिशन 50 फीसद वोट के लिए दस फीसदी से ज्यादा वोट बढ़ाने के लिए भी कार्ययोजना तैयार की है। इसके लिए पूरे देश की लोकसभाओं को कलस्टर में बांटकर कलस्टर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन कलस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 15 जनवरी के बाद कलस्टर बैठकें शुरू हो जाएंगी। इसके साथ-साथ देशभर में सामाजिक सम्मेलनों का आयोजन भी किया जायेगा। उत्तर प्रदेश में यादव और जाटव समुदायों को करीब लाने के लिए भी भाजपा प्रयास करेगी।

पांच हजार नव मतदाता सम्मेलन
पार्टी नए मतदाताओं को जोड़ने पर विशेष फोकस करेगी और उसके लिए अलग अलग स्तर पर सम्मेलन किए जाएंगे। पार्टी का युवा मोर्चा 24 जनवरी से देश भर में विधासभा स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगा। ऐसे लगभग पांच हजार सम्मेलन किए जाएंगे। इसके अलावा युवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव मतदाताओं को संबोधित भी कर सकते हैं। भाजपा जनप्रतिनिधि सम्मेलनों का भी आयोजन करेगी। देशभर में महिला, गरीब ,युवा और किसान वर्ग को साधने पर फोकस रहेगा।

Share:

Next Post

कोरोना को लेकर नई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा, इस वायरस से जा सकती है गले की आवाज

Sun Dec 24 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 (Corona JN.1 Virus) चीन-सिंगापुर ही नहीं अब भारत (India) के कई हिस्सों में भी संक्रमण (Infection) फैला रहा है। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा के कुछ हिस्सों में इस नए संक्रमण ने तेजी से लोगों को बीमार किया है। ओमीक्रॉन के इस नए सब-वेरिएंट JN.1 […]