राजनीति

भाजपा ने कहा, संजय राउत-आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट

  • सुशांत मामले में कांग्रेस तोड़े चुप्पीः भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद
  • कांग्रेस नेता ने संजय राउत पर साधा निशाना

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में राजनीति गरमाती जा रही है। रविवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के जरिए पार्टी सांसद संजय राउत ने बीजेपी, सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट को निशाने पर लिया था। अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना और कांग्रेस पर पलटवार किया है। पार्टी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने सवाल उठाया है कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत की मौत की सीबीआई जांच से डर क्यों रही है? उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में संजय राउत और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट भी कराना चाहिए।
बीजेपी नेता ने मांग की है कि सुशांत के मामले में कांग्रेस को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। महाराष्ट्र सरकार गंदी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा, ‘शिवसेना के प्रमुख नेता, एनसीपी और कांग्रेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सिर्फ आदित्य ही सफाई क्यों दें? राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ें। यह दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र सरकार घटिया राजनीति कर रही है। तथ्यों से छेड़खानी की जा रही है, सबूतों को मिटाया जा रहा है। सीबीआई को इन सब बातों को संज्ञान में लेना चाहिए।’
निखिल ने कहा, ‘शिवसेना सीबीआई जांच से बहुत नर्वस और घबराई हुई है। अगर शिवसेना के लोगों को सबकुछ पता है तो सीबीआई संजय राउत, आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करा दे ताकि रहस्य से ही परदा खुल जायगा। आदित्य ठाकरे ने डरकर सफाई दे दी, वह ही सफाई क्यों दें अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी चुप्पी तोड़ें।’

कांग्रेस के सांसद संजय निरुपम ने इस मामले में संजय राउत पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के सांसद सुशांत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं। हर परिवार की कुछ कहानी होती है। शिवसेनावालों की भी बहुत है, लेकिन सुशांत की मृत्यु एक संवेदनशील विषय है। शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए,न कि टुच्चापन।

आपको बता दें कि सामना में संजय राउत ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा कि बिहार सरकार ने केंद्र से सीबीआई जांच की मांग की। 24 घंटे के अंदर यह मांग मान भी ली गई। यह राज्य की स्वायत्ता पर सीधा हमला है। सुशांत का मामला कुछ और समय मुंबई पुलिस के हाथ में रहता तो आसमान नहीं टूट जाता लेकिन यह राजनीतिक निवेश और दबाव की राजनीति है। उन्होंने यहां तक कहा कि सुशांत प्रकरण की ‘पटकथा’ पहले ही लिखी गई थी।
संजय राउत ने सीबीआई पर आरोप लगाया कि सीबीआई स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं है। जिनकी सरकार केंद्र में होती है, सीबीआई उनकी ताल पर काम करती है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं पर बीते कुछ वर्षों में सवालिया निशान लग चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में बीजेपी उद्धव ठाकरे की सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है। सरकार नहीं गिरा पा रहे हैं तो बदनाम किया जा रहा है।

Share:

Next Post

सीबीआई ज्वाइन कर सकते हैं बिहार कैडर के आईपीएस विनय तिवारी

Mon Aug 10 , 2020
पटना। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड में जहां एक तरफ सीबीआई जांच के नाम पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर देश के 2 राज्यों महाराष्ट्र और बिहार के बीच जारी है, वहीं दूसरी तरफ इस मामले में आज एक और नया मोड़ आ जाने से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की मुश्किलें बढ़ […]