मध्‍यप्रदेश राजनीति

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने धीरज साहू को बताया राहुल गांधी का ATM

भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) शनिवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने झारखंड के कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu) के ठिकानों पर करोड़ों रुपए की संपत्ति मिलने पर निशाना साधा। वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी भ्रष्टाचार की है तो मोदी की गारंटी में भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे। उन्होंने कहा कि देश के अंदर कांग्रेस का मूल चरित्र उजागर हो गया है। शर्मा ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि देश जानना चाहता है कि दो बार लोकसभा चुनाव हार चुके धीरज साहू को कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद क्यों बनाया? उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस, करप्शन और कैश एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए है। धीरज साहू राहुल गांधी और सोनिया गांधी के एटीएम बन गए हैं।

शर्मा ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या यह मोहब्बत की दुकान थी। धीरज साहू के गले में हाथ डालकर राहुल भारत जोड़ो यात्रा में चलें। उन्होंने कहा कि धीरज साहू के ठिकानों पर 210 करोड़ रुपए से ज्यादा केश मिल गया और अभी भी गिनती जारी है। राहुल, सोनिया और खरगे इस पर चुप क्यों है? मोदी जी की गारंटी है कि अपराधियों से पाई पाई वसूल की जाएगी। राहुल गांधी को बताना होगा कि वह किसके एटीएम थे।


शर्मा ने कहा कि एक कांग्रेस सांसद के पास के पास 210 करोड़ रुपए से ज्यादा मिल रहे है। यह घमंडिया गठबंधन में भ्रष्टाचारी और लूट खसोट की गारंटी है। एक सांसद के पास इतनी बढ़ी राशि मिल रही है तो बाकी के पास कितनी होगी अंदाजा लगाए। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा क गांधी परिवार सबसे भ्रष्टाचारी परिवार साबित होता है। वीडी शर्मा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारी और बंटाढार थे। इनके ही नेता ने आरोप लगाया था कि देश में रेत, शराब का सबसे बड़ा माफिया कोई है तो बंटाढार है। कमलनाथ ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया।

Share:

Next Post

नवाब मलिक के कारण गूंजा दाऊद इब्राहिम और इकबाल मिर्ची का नाम

Sat Dec 9 , 2023
मुंबई (Mumbai)। एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) को लेकर इन दिनों महाराष्ट्र (MH) की सियासत गरमाई हुई है। शीतकालीन सत्र (winter session) की शुरुआत महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अजीत पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के बीच खींचतान के साथ शुरू हुआ। भाजपा ने अंडरवर्ल्ड […]