बड़ी खबर

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की एनआईए जांच की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने


जयपुर । करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Karni Sena) सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या (Murder) की एनआईए जांच की सिफारिश (Recommendation for NIA Investigation) कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत (Acting CM Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार को भेज दी (Sent to the Central Government) । गहलोत ने कहा कि यह कार्य नए सीएम को करना था, लेकिन राज्यपाल ने मुझे कार्यवाहक सीएम बना रखा है, तो मेरे हस्ताक्षर से एनआईए जांच का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है ।


राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा इनकी(भाजपा) पोल खुलती जा रही है। 7 दिन तक तुम मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहे और बात करते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है…नेता प्रतिपक्ष हाईकमान घोषित करेगा। दिल्ली पहुंचने पर राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा,”…आज चुनाव के बाद की समीक्षा बैठक होगी। इसमें हम हिस्सा लेंगे। चुनाव पर चर्चा होगी, बैठक में जो भी फैसला होगा वो हमें मान्य होगा।

दिल्ली पहुंचने पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “आज पार्टी आलाकमान ने बैठक बुलाई है जिसमें हम चर्चा करेंगी कि क्या कमियां रही जिनके चलते हम सत्ता में नहीं लौट पाए। चर्चा के आधार पर पार्टी नेतृत्व जो दिशा-निर्देश देगा उसके तहत हम मज़बूती के साथ लोकसभा चुनाव में जाएंगे।”

Share:

Next Post

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने धीरज साहू को बताया राहुल गांधी का ATM

Sat Dec 9 , 2023
भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) शनिवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने झारखंड के कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu) के ठिकानों पर करोड़ों रुपए की संपत्ति मिलने पर निशाना साधा। वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी भ्रष्टाचार की […]