देश राजनीति

विज्ञापन में इन ‘शहीदों’ का नाम न होने पर BJP ने घेरा, CM केजरीवाल ने मांगी माफी

नई दिल्ली: देश में महापुरुषों की तस्वीरें सरकारी दफ्तरों में लगाने का चलन बहुत पुराना है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के दफ्तरों में समय समय पर महापुरुषों की तस्वीरें लगाने को लेकर आदेश जारी होते रहते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कुछ समय पहले राष्ट्रीय राजधानी के सभी दफ्तरों में भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर के चित्र लगाने का आदेश जारी किया था. इस मामले को लेकर आज बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष राम सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी की सरकार और सीएम केजरीवाल के सामने अपनी बात रखी है.


विज्ञापनों में इन शहीदों का नाम क्यों नहीं: राम सिंह बिधूड़ी
नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी ने अपने संबोधन के दौरान शहीद अशफाक उल्ला खान और बटुकेश्वर दत्त, शहीद राजगुरु का नाम अखबारों के विज्ञापनों में ना देने पर ऐतराज जताया. बिधूड़ी ने सरकार से शहीद अशफाक उल्लाह खां की भी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की.

सीएम ने मानी गलती
सीएम अरविंद केजरीवाल सदन में विधूड़ी के ऐतराज पर अपनी गलती मानी और अगली बार ऐसा ना होने का आश्वासन भी दिया. वहीं इसी के साथ CM केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं से उनके दफ्तर में शहीद भगत सिंह और बाबा साहब अम्बेडकर की तसवीर लगाने की नसीहत दी.

Share:

Next Post

इस देश में कोरोना वायरस की चौथी लहर का कहर शुरू, एक ही दिन में मिले 20 हजार से ज्यादा केस

Wed Mar 23 , 2022
नई दिल्ली: भारत में कोविड -19 की चौथी लहर का खतरा लगातार सामने आ रहा है. ऐसे में न्यूजीलैंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंंता की लकीरों को बढ़ा दिया है. न्यूजीलैंड में मंगलवार (22 मार्च, 2022) को कोरोना वायरस के 20,907 नए सामुदायिक मामले दर्ज किए. इस देश में कोरोना वायरस से 15 […]