देश राजनीति

भाजपा बताये, बिहार में 19 लाख रोजगार कहां से लाएगीः मनोज झा

पटना। भाजपा का घोषणापत्र जारी होने के बाद राजद ने हमला बोला है। राज्यसभा सांसद और राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि बीजेपी ने उस समय संकल्प पत्र जारी किया जब जनता विकल्प की ओर देख रही थी। जनता ने अब विकल्प देख लिया है। इस बार विपक्षी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने कहा कि जब हमारी पार्टी ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की तो हमारा मजाक बनाया गया, लेकिन अब जरा बताए कि भाजपा बिहार में 19 लाख रोजगार कहां से लाएगी। बीजेपी के मेनिफेस्टो से पता चलता है कि पार्टी सरकार बनाने के बाद नौकरी का सृजन करेगी, लेकिन तेजस्वी यादव तो सरकार बनते के साथ ही 4 लाख से अधिक नौकरी देंगे। उसके बाद बाकी की नौकरी दी जायेगी। लेकिन, वोट के लिए भाजपा जनता से सिर्फ झूठ बोल रही है। नीतीश को बताना चाहिए कि आखिर बिहार में उन्होंने कितनों को नौकरी दी है।

भाजपा के पास 19 लाख लोगों को रोजगार देने का रोडमैपः सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा और दूसरे दलों में यही फर्क है कि दूसरे जहां तारे तोड़ लाने जैसे वादे कर केवल सत्ता हथियाना चाहते हैं, वहां भाजपा सिर्फ वही बात करती है, जिसे जमीन पर लागू किया जा सके। हम कोरा वादा नहीं, सेवा का संकल्प करते हैं, इसलिए घोषणा पत्र में 19 लाख लोगों को रोजगार देने का निश्चय किया है। हमने इसका ब्योरा भी दिया है कि ये अवसर लोगों को कैसे दिलाएंगे।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार को आईटी हब बनाकर 5 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, 2 लाख नए शिक्षक नियुक्त होंगे, 10 लाख लोगों को कृषि क्षेत्र में रोजगार मिलेगा और स्वास्थ्य सहित कई विभागों में 2 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी भी देंगे। जो लोग पहली कैबिनेट में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का हवा-हवाई वादा कर रहे हैं, वे यह नहीं बताते कि एक झटके में इतनी नौकरी देने के लिए 58 हजार करोड़ रुपये लाने को बिहार को कहां-कहां गिरवी रखेंगे।

डिप्टी सीएम मोदी ने कहा कि जो 26 साल की उम्र में 54 बेनामी सम्पत्ति बनाने का बिंदुवार जवाब तीन साल में भी नहीं दे पाये, वे नौकरी देने के साधन जुटाने का ब्योरा भी नहीं दे पायेंगे। जो इतने पढ़े-लिखे नहीं कि “नौकरी देने” और “रोजगार” देने का अंतर समझ सकें, वे बजट क्या समझेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जांचे-परखे नेतृत्व में एनडीए जनता का आशीर्वाद मांग रहा है, इसलिए दोनों दलों के घोषणा पत्र वही बातें कही गईं हैं, जिन्हें हम पूरा कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि मोदी हैं, तो मुमकिन है। नीतीश हैं, तो विकास है। भाजपा है, तो भरोसा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 412 करोड़ रुपये

Fri Oct 23 , 2020
नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने अपनी दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्‍बर) के नतीजे पेश कर दिए हैं। बैंक का मुनाफा वित्‍त वर्ष 2020-21 की सितम्‍बर में समाप्त दूसरी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 412.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में बैंक को 358.56 करोड़ रुपये का मुनाफा […]