भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भाजपा चुनाव में प्रत्याशियों की अपराधिक छवि को बनाएगी मुद्दा

  • पार्टी ने सभी अपराधिक पृष्ठभूमि प्रत्याशियों को चुनाव नहीं लड़ाने का लिया फैसला

भोपाल। राजधानी भोपाल के वार्ड 40 और 44 से भाजपा ने पूर्व में घोषित सूची में जिन अपराधिक पृष्ठभूमि वाले और उनसे परिजनों केा टिकट दिया था, पार्टी ने वे सभी टिकट बदल दिए हैं। साथ ही प्रदेश नेतृत्व ने ऐलान किया है कि प्रदेश में अपराधिक पृष्टभूमि के लोगों के टिकट बदले जाएंगे। पार्टी ने सभी जिलों को फरमान जारी कर दिया है कि बी फार्म देने से पहले प्रत्याशी की अपराधिक कुंडली जरूरी खंगाल लें। जो अपराधी हैं उसे टिकट नहीं दिया जाएगा। अब भाजपा इसे नगरीय निकाय चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। टिकट बदलने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर राजनीति में अपराधीकरण करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए कूछ पड़े हैं। वे अब अपराधियों को टिकट देने को मुद्दा बनाएंगे। भाजपा ने सभी निकायों में कांगे्रस प्रत्याशियों की अपराधिक पृष्ठभूमि का रिकॉर्ड तैयार कर लिया है। पार्टी नेता जहां प्रचार के लिए जांएगे, वे स्थानीय नेता कांग्रेस नेताओं की अपराधिक पृष्ठभूमि से अवगत कराएंगे। यदि किसी प्रत्याशी पर गंभीर अपराध है तो उसे चुनाव में मुद्दा बनाया जाएगा।


असल मुद्दो से भटकेगा चुनाव
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की पूरी कोशिश सड़क, बिजली, पानी, अवैध कॉलोनी, बिजली बिल,मास्टर प्लान, सीवेज ट्रीटमेंट, स्ट्रीट लाइट, साफ पानी, नागरिक सुविधा केंद्र, स्मार्ट सिटी, अतिक्रमण मुक्त बाजार और शहर, पर्यावरण सुरक्षा जैसे मुद्दों से दूर रहेगी। क्योंकि प्रदेश में पिछले 17 साल से भाजपा की सरकार है। ऐेसे में भाजपा की पूरी कोशिश है कि चुनाव में जमीनी मुद्दों के अलावा राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं अन्य दूसरे मुद़दे उछाले जाएं। इसमें भाजपा सफल भी रही है, क्योंकि कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने में हर चुनाव में फेल रही है।

आपराधिक प्रवृत्ति वाले नहीं बनेंगे भाजपा प्रत्याशी:वीडी शर्मा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ऐलान किया है कि भाजपा अपराधी मुक्त और स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है। इस चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग न आएं उसके लिए पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि हम जीरो टॉलरेंस पर जायेंगे। स्थानीय चुनाव को लेकर बनायी गयी अपील समिति के सामने जिन प्रत्याशियों के आपराधिक रिकार्ड आए है उन पर पार्टी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि भोपाल के वार्ड 40 और 44 के प्रत्याशियों के संबंध में शिकायत अपील समिति के संज्ञान में आयी, जिस पर पार्टी ने निर्णय लेते हुए दोनों प्रत्याशियों के टिकट वापस लिया है। शर्मा ने बताया कि इंदौर में एक प्रत्याशी के आपराधिक रिकार्ड होने की जानकारी अपील समिति को प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पार्टी ने तत्काल आपराधिक प्रवृत्ति वाले प्रत्याशी का टिकट वापस लिया। इस तरह के लोगों के लिए अपील समिति ने सूची तैयार की है और उनका टिकट भी वापस लिया जायेगा। शर्मा ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन भरने वाले कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपना नामांकन वापस लें। अगर वे नामांकन वापस नहीं लेते है तो पार्टी संविधान के अनुरूप उनके खिलाफ जो भी संवैधानिक व्यवस्था है उसके तहत कार्यवाही करेगी।

Share:

Next Post

सूरमा के बतोले

Tue Jun 21 , 2022
बीती शाम मेरे लिए कई मायनों में यादगार रही। यूं लगा जैसे मेरे गरीबखाने पे लघु भारत ही तो सिमट आया है। घर के हॉल मैं बैठ के गुफ्तगू कर रहे वो बच्चे अलग अलग राज्यों से हैं। ज़ाहिर है उनकी मादरी ज़बान, बातचीत का लहजा और खानपान भी अलहदा है। बहरहाल, उन सबों में […]