भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

होटलों, ढाबों पर देर रात तक परोसी जा रही है ग्राहकों को शराब!

संतनगर। उपनगर तथा खजूरी व गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित कई होटल ढाबों पर रात्रि 2 बजे तक ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है जबकि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा रात्रि 10 बजे के बाद कर्फ्यू की दुहाई देकर समूचे बाजार व अन्य दुकानें बंद करवा दी जा रही हैं। एक सप्ताह पूर्व खजूरी थाना अंतर्गत सीहोर रोड पर स्थित क्लब कबाना सहित तीन होटलों पर आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी और कुछ ग्राहकों पर भी अवैध रूप से शराब पीने पर मुकदमा कायम किया था। लेकिन अगले दिन से ही पुन: इन होटलों में ग्राहकों को शराब परोसी जाने लगी। बताया जा रहा है कि देर रात खुलने वाले इन होटल ढाबे तथा हुक्का लाउंज अय्याशी के अड्डे भी बने हुए हैं। संबंधित पुलिस थानों के अधिकारी भी इन होटल ढाबों हुक्का लाउंज पर कार्रवाई करने के बजाए उन्हें देर रात तक खुले रहने का संरक्षण दे रहे हैं। कांग्रेस नेता जगदीश सांवले, आत्माराम सूर्यवंशी ,अशोक मोतियानी ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि रात्रि के समय इन होटल ढाबों पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई की जाए तथा होटल ढाबा मालिको पर सख्त से सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

Share:

Next Post

कोरोना वायरस से इंदौर में 5 और नई मौत, 405 नए मामले

Sat Dec 19 , 2020
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में उपचार के दौरान पांच कोरोना संक्रमितों की मौत होने के साथ 405 नए मामले सामने आए हैं। जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कल 499 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ करार दिया गए हैं। इसके बाद यहां एक्टिव केस की संख्या घटकर 4188 रह गई हैं। […]