बड़ी खबर

यूपी के हाथरस में वोटिंग के बीच बीजेपी कार्यकर्ता का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

हाथरस। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ (Sikandrau of district Hathras) में भाजपा नेता जिला महामंत्री कृष्णा यादव (District General Secretary Krishna Yadav) को संदिग्‍ध हालत में गोली लगी है। घायल अवस्‍था में भाजयुमो के नेता घर में ऊपर कमरे में मिले हैं। घायल नेता को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। घायल नेता को अलीगढ़ जेएन मेडिकल (Aligarh Jn Medical) रेफर कर दिया है। अलीगढ़ में भाजयुमो नेता की मौत हो गई। शव को पोस्‍टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया गया है। युवा भाजपा नेता के गोली लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, भाजपा नेता को किसी ने गोली मारी है या खुदकुशी की है, पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार, निवासी मोहल्ला कोषगंज थाना सिकंदराराऊ (Mohalla Koshganj Police Station Sikandrau) के गौसगंज निवासी भाजपा नेता कृष्णा यादव रविवार की दोपहर अपने घर पर दूसरी मंजिल पर थे। तभी उन्हें गोली लगी। सिर में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गए। गोली कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) की भीड़ लग गई। मौत की जानकारी मिलने पर भाजपा नेताओं में शोक का माहौल है।


युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने अपनी अपनी फेसबुक पर पोस्ट (post on facebook) कर कृष्ण यादव के मौत की जानकारी दी और उसे श्रद्धांजलि अर्पित की है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि हाथरस के सिकन्दराराऊ (Sikandararau of Hathras) में कोष गंज में कृष्णा यादव नामक युवक के घर में पहली मंजिल पर गोली लगने की सूचना मिली थी, पुलिस के पहुचंने से पहले स्वजन उन्हें लेकर अलीगढ़ चले गए। पुलिस को ऊपर के कमरे से एक पिस्टल और एक कारतूस (pistol and a cartridge) का खोला मिला है। बताया जा रहा है कि कृष्णा की कनपटी के पास गोली लगी है। पुलिस घटना की वजह तलाशने के प्रयास में जुटी है। इसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुची और जांच की की गई। युवक के कमरे से एक तमंचा व एक खाली खोका बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए पुलिस ने ले लिया है। पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जाच कर रहे हैं।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 339 हुए, नए 58

Sun Feb 20 , 2022
इंदौर। 20 फ़रवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 58 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9008 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8922 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 207214 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 6 है। आज दिनांक […]