भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मृतक किसान के घर पहुंचे कांग्रेसियों को भाजपाईयों ने गांव से बाहर खदेड़ा

भोपाल। हरदा जिले के अतरसमा गांव में किसान लक्ष्मीनारायण जाट ने कर्ज स ेपरेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। पीसीसी चीफ ने किसान की आत्महत्या मामले की जांच के लिए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों का जांच दल किसान के घर पहुंचा। कांग्रेसियों ने मृतक परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान गांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कांग्रेस नेताओं को गांव से बाहर खदेड़ दिया। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। पीसीसी चीफ द्वारा गठित दल में प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एवं युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व विधायक कुणाल चौधरी समेत अन्य शामिल थे। ये नेता सोमवार की शाम हरदा के पास स्थित ग्राम अतरसमा पहुंचे। यहां पर कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी करने वाले किसान लक्ष्मीनारायण जाट के निवास पर पहुंचकर शोक-संवेदना व्यक्त की। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं विरोध में नारेबाजी भी की। भीड़ ने कांग्रेसियों का जमकर विरोध किया। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने दो लाख का कर्जा माफ किया था, वो किया नहीं। अब किसान की मौत पर राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए आ गए हैं।

Share:

Next Post

रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ी

Tue Sep 22 , 2020
हाईकोर्ट में जमानत पर सुनवाई कल मुंबई। ड्रग्स केस में फंसीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ गई है. रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उन्हें 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इस बीच रिया और […]