मध्‍यप्रदेश राजनीति

कर्नाटक में भाजपा की हार पर BJP के दिग्गज नेता ने की थी भविष्यवाणी, हुई सच!

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी छह सात महीनों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होना है, लेकिन फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने ही नेताओं के हाथों घिरी हुई नजर आ रही है. बीजेपी का अपने ही नेताओं पर होल्ड कम होता जा रहा है. बीजेपी के नेता अपनी ही पार्टी के खिलाफ निगेटिव बयानबाजी सहित निगेटिव कविता (negative poem) सुनाते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन (Satyanarayan Sattan)ने कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) को लेकर एक कविता सुनाई थी जो सच साबित हुई.

दरअसल कर्नाटक चुनाव के दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेता मीडिया को संबोधित करते हुए कविता सुनाई थी कि आंध्र और कर्नाटक में बीजेपी घुस गई फाटक है. बहरहाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन की यह कविता बिल्कुल सटीक बैठी. कर्नाटक में बुरी तरह से भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. 224 सीट वाले कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस को 135 सीटें मिली, जबकि भारतीय जनता पार्टी को महज 66 सीटों से ही संतोष करना पड़ा.

कर्नाटक में मिली जीत के बाद मध्य प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने जमकर खुशी मनाई. कर्नाटक में मिली जीत के बाद कई कांग्रेसी नेता बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन के घर जा पहुंचे और उन्हें मिठाई खिलाई. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने सत्यनारायण सत्तन से मांग की है कि जल्द ही मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर भी भविष्यवाणी करें. बता दें बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन द्वारा अपनी पार्टी पर किए गए तंज के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें मिलने के लिए बुला लिया था. दोनों ही नेताओं की बंद कमरे में करीब 35 मिनट तक चर्चा हुई थी.


वहीं कर्नाटक में मिली कांग्रेस को बंपर जीत से मध्य प्रदेश के कांग्रेसी नेता खासे खुश नजर आ रहे हैं. कांग्रेसियों का मानना है कि कर्नाटक की जीत से मध्य प्रदेश में भी जीत के दरवाले खुल गए हैं. पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि कर्नाटक के मतदाताओं ने अपने मत का सही उपयोग किया है. कर्नाटक में भ्रष्टाचार वाली सरकार थी. 50 से 60 फीसदी का भ्रष्टाचार करती थी. बजरंग दल पर जो प्रतिबंध की बात कही गई थी उसे बजरंगबली से जोड़ दिया. भगवान से जोड़ दिया. बीजेपी हर जगह धर्म को लेकर आती है. कर्नाटक में भी बीजेपी ने यही प्रयास किया, लेकिन मतदाता समझदार और होशियार हैं.

उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने सरकार को सबक सिखाया है और 2023-2024 की जीत के दरवाजे कर्नाटक से खुल गए हैं. मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बैरोजगारी चरम पर है. महंगाई चरम पर हैं. किसान परेशान हैं. मध्य प्रदेश की जनता ने भी मन बना लिया है. कर्नाटक के रिजल्ट ने प्रदेश की जनता के मन को और मजबूत कर दिया है. 2023 के अंदर में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी.

Share:

Next Post

पाकिस्तान: संसद में उठी इमरान खान को फांसी देने की मांग

Mon May 15 , 2023
नई दिल्ली: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री (former prime minister of pakistan) इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी से शुरू हुआ बवाल अब तक थम नहीं रहा है. इमरान खान को तो सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जमानत (bail from high court) मिल गई. लेकिन अब उनके विरोध में सत्ता पक्ष […]