मध्‍यप्रदेश राजनीति

छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा की नजर, कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे मंत्री प्रहलाद पटेल

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Electiom) को लेकर जोर शोर से तैयारी कर रही है. प्रदेश में बीजेपी सबसे ज्यादा फोकस छिंदवाड़ा (Chhindwara) लोकसभा सीट पर कर रही है. 2019 के चुनाव में एक छिंदवाड़ा सीट ही थी जहां से बीजेपी हारी थी. नतीजतन इस बार सबसे ज्यादा फोकस बीजेपी छिंदवाड़ा सीट पर ही कर रही है. छिंदवाड़ा सीट को महाकौशल कलस्टर में रखा गया है. महाकौशल का प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह (Prahlad Singh Patel) पटेल को बनाया गया है.

बता दें महाकौशल के छिंदवाड़ा में आज (27 जनवरी) को शाम 7.30 बजे से बैठक आयोजित की गई है. बैठक में ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शामिल होंगे. बैठक बीजेपी कार्यालय में आयोजित होगी. मंत्री बनने के बाद प्रहलाद पटेल का छिंदवाड़ा में यह पहला आगमन है. उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत की तैयारियां की गई है. मंत्री प्रहलाद पटेल का चौरई, उमरिया इसरा, छिंदवाड़ा में ठाकुर दौलत सिंह के निवास के सामने, कुण्डीपुरा थाने के सामने, रेलवे स्टेशन और शास्त्री प्रतिमा पंवार होटल के सामने स्वागत कार्यक्रम रखा गया है.


मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं. इनमें इंदौर, उज्जैन, खंडवा, खजुराहो, खरगोन, गुना, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, टीकमगढ़, दमोह, देवास, धार, होशंगाबाद, सतना, सागर, सीधी, शहडोल, विदिशा, रीवा, रतलाम, राजगढ़, मुरैना, मंडला, मंदसौर, बालाधाट, बैतूल, भिंड और भोपाल लोकसभा सीटें हैं. खास बात यह है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटें बीजेपी के खाते में आई थी, जबकि महज छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकूलनाथ यहां से सांसद चुने गए थे. अब इसी सीट पर बीजेपी ज्यादा फोकस कर रही है.

Share:

Next Post

जबलपुर में भाजपा नेता ने गोली मारकर की युवक की हत्या

Sat Jan 27 , 2024
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या (shot dead) कर दी गई है. मृतक के परिजनों का आरोप (Allegations of the relatives of the deceased) है कि पटना के बीजेपी नेता आशीष बहरे (BJP leader Ashish Bahrey) ने गोली मारी है. घटना का कारण अज्ञात है और आरोपी […]