चुनाव 2024 देश मध्‍यप्रदेश

कल जारी हो सकती है भाजपा की सूची

मध्यप्रदेश की 5 सीटों पर देर रात तक चला मंथन

नई दिल्ली। भाजपा में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की शेष बची 5 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में देर रात तक बैठक चली। मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात और तेलंगाना की सीटों पर भी मंथन किया गया। बैठक में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर चर्चा की गई। केन्द्रीय चुनाव समिति की आज शाम 7 बजे बैठक हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नरेन्द्र सिंह तोमर (Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, National President JP Nadda Narendra Singh Tomar) सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक में भाजपा दूसरी सूची में शामिल उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लेगी। माना जा रहा है कि दूसरी सूची में 150 से अधिक उम्मीदवारों के नाम तय किए जा सकेंगे और बैठक के बाद संभवत: कल तक इन नामों का ऐलान हो जाएगा।

Share:

Next Post

हरियाणा में BJP को झटका, सांसद बृजेन्द्र सिंह कांग्रेस में हुए शामिल

Sun Mar 10 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा से बीजेपी के लोकसभा सांसद बृजेन्द्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके घर पहुंचे. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल होंगे. यही नहीं, उनके पिता और पूर्व केंद्रीय ने चौधरी बीरेंद्र […]