बड़ी खबर राजनीति

2024 के लिए BJP का मेगा प्लान, 3 सेक्टर्स में बांटा काम, JP नड्डा को कमान

नई दिल्लीः अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी लगातार सक्रिय हो गई है. केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए लगातार योजना बना रही है. अब आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों और माइक्रो मैनेजमेंट के लिए बीजेपी के क्षेत्रीय नेताओं की बैठक की बड़ी योजना तैयार की गई है.

बीजेपी ने पहली बार पार्टी के कामकाज को सरल बनाने के लिए देशभर को तीन अलग-अलग सेक्टर्स में बांट दिया है, और तीनों सेक्टर्स की अलग-अलग बैठक बुलाई है. बीजेपी ने इसे उत्तरी क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र और पूर्वी क्षेत्र में बांट दिया है. ये बैठक अगले महीने बुलाई गई है और इस बैठक की अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.

अगले हफ्ते लगातार 3 दिन होगी बैठक
देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले महीने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री के साथ हर क्षेत्र के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की जाएगी. बीजेपी की यह अहम बैठक 6,7 और 8 जुलाई को होगी. पूर्वी क्षेत्र के नेताओं के साथ यह बैठक 6 जुलाई को होगी, जबकि 7 जुलाई को उत्तरी क्षेत्र की और 8 जुलाई को दक्षिणी क्षेत्र के नेताओं की बैठक होगी.


बैठक में क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले राज्य प्रभारी, राज्य के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे. इसे क्षेत्र की कार्यकारिणी के तौर पर भी देखा जा रहा है.

पूर्वी क्षेत्र से होगा बैठक का आगाज
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय रह गया है. आम चुनाव से पहले बीजेपी की यह बड़ी एक्सरसाइज मानी जा रही है. पूर्वी क्षेत्र में बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलावा पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा और असम राज्य शामिल हैं.

पूर्वी क्षेत्र की बैठक 6 जुलाई को गुवाहाटी में होगी. 7 जुलाई को उत्तरी क्षेत्र की बैठक नई दिल्ली में होगी. उत्तरी क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, दमन दीव-दादर नगर हवेली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं.

सबसे अंत में बैठक दक्षिण क्षेत्र के नेताओं के साथ होगी. दक्षिणी क्षेत्र के नेताओं के साथ यह बैठक 8 जुलाई को हैदराबाद में होने वाली है इस क्षेत्र में केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मुंबई, गोवा, अंडमान और निकोबार,पुड्डुचेरी और लक्षद्वीप शामिल हैं.

Share:

Next Post

भव्य होगा गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने का कार्यक्रम, विश्व हिंदू परिषद ने तैयार किया 5 महीने का प्लान

Thu Jun 29 , 2023
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला के गर्भगृह में विराजमान होने के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में है. इसके लिए अक्टूबर से लेकर फरवरी तक 5 महीने देशभर में तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक […]