चुनाव 2024 बड़ी खबर

जल्द जारी होने वाली है भाजपा की दूसरी लिस्ट, कल होगी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव (upcoming lok sabha elections) को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी करने के बाद अब दूसरी लिस्ट की तैयारियां शुरू कर दी हैं और उम्मीद लगाई जा रही है कि पार्टी जल्द ही अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. अब जानकारी आ रही है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee) सोमवार शाम को बैठक करेगी, जहां गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना (Gujarat, Maharashtra and Telangana) की बची हुई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा (Discussion on names of candidates for Lok Sabha seats) होगी.

दरअसल, गुजरात-महाराष्ट्र और तेलंगाना की बीच हुई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा के लिए बीते तीन दिन से बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. शनिवार देर रात दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की. इस बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के साथ-साथ तेलंगाना के बीजेपी नेता शामिल थे.


बीजेपी ने साउथ में खुद को मजबूती देने के लिए आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और जन सेना के साथ गठबंधन कर सीट शेयरिंग पर भी डील पक्की कर ली. बताया जा रहा है कि बीजेपी आंध्र में 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बाकी की अन्य सीटों पर टीडीपी चुनाव लड़ेगी. इससे पहले बीजेपी ने 2 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. बीजेपी की पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल थे.

बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में 28 महिलाएं, 27 एसटी, 18 एसटी, 57 ओबीसी और 47 युवा नेता शामिल हैं, जिनको लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है.

Share:

Next Post

भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की आदत हो गई है हरियाणा की जनता को : कैलाश विजयवर्गीय

Sun Mar 10 , 2024
कुरुक्षेत्र । मप्र के नगरीय विकास मंत्री (Urban Development Minister of MP) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि हरियाणा की जनता (People of Haryana) को भाजपा को (To BJP) प्रचंड बहुमत से जिताने (Winning with Huge Majority) की आदत हो गई है (Have become Used) । लोगों का जोश और उत्साह बता रहा है […]