इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग अब 3 स्थानों पर ही

आदिवासी गौरव यात्रा के कारण बदला शेड्यूल, अब 2 दिन में ही करना होंगे प्रशिक्षण

इन्दौर। ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम रखा जाना था, लेकिन अब इन कार्यक्रमों को सीमित कर दिया गया है। इंदौर जिले में दो दिन में ही चारों विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि संगठन ने आदिवासी गौरव यात्रा की तैयारियां की हैं, जिसको लेकर पूरा ध्यान अब इसी पर केन्द्रित किया जा रहा है।


पूरे प्रदेश में ये प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जा रहे हैं। इंदौर में 18 तारीख से प्रशिक्षण वर्ग शुरू होना थे, जिसमें पंच-सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था।  अब कल से ये प्रशिक्षण आयोजित होंगे, जिसमें दो दिन में ही चार विधानसभा पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। कल 20 नवम्बर को महू एवं राऊ का प्रशिक्षण वर्ग महू में रखा गया है, जिसमें कृष्णमुरारी मोघे, गोविंद मालू, अनिता व्यास तथा गोपीकष्ण नेमा वक्ता के रूप में मौजूद होंगे। कल ही देपालपुर विधानसभा का वर्ग भी है, जिसमें मोघे, मालू और नेमा के अलावा विक्की मित्तल सोशल मीडिया के महत्व पर अपने विचार रखेंगे। 21 नवम्बर को सांवेर का प्रशिक्षण वर्ग होगा, जिसमें राकेश डागुर, आलोक दुबे, देवेन्द्र पटेल तथा कमल वाघेला मुख्यवक्ता होंगे। सभी प्रशिक्षण वर्ग में एक विशेष सत्र भी रखे जाने की सूचना है, जिसे डॉ. निशांत खरे संबोधित करेंगे।

Share:

Next Post

कांतिलाल भूरिया से उपचुनाव हारे भानू को झाबुआ की जवाबदारी

Sat Nov 19 , 2022
भाजपा के संगठन में बदलाव शुरू, 4 शहरों के अध्यक्ष बदल डाले इन्दौर। विधानसभा चुनाव के पहले संगठन में कसावट लाने के लिए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने जिलाध्यक्षों में बदलाव शुरू कर दिया है। कल चार शहरों के अध्यक्षों को बदल दिया गया। उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया से हारे भानू भूरिया को भी झाबुआ […]