इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की सप्लाई शासकीय हाथों में, कीमत भी तय

भोपाल। प्रदेश में बढ़ते ब्लैक फंगस (MUCORMYCOSIS ) के मामलों के बाद उसके एंटी फंगल इंजेक्शन (AMPHOPERICIN) की कमी देखी जा रही है। इस बीमारी के इलाज हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर एवं रीवा मेडिकल कॉलेजों में विशेष ईकाई की स्थापना की गई है। अब इस बीमारी के इलाज हेतु लगने वाले इंजेक्शन की उपलब्धता को भारत सरकार द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। साथ ही इसकी कीमत भी तय कर दी गई है। सनफार्मा का इंजेक्शन  4792, माईलान का 6248, भारत सीरम का 5788 रुपए का होगा।

Share:

Next Post

Tauktae का कहर : नौसेना ने तूफान में फंसे 177 लोगों को बचाया, अन्य की तलाश जारी

Tue May 18 , 2021
नई दिल्‍ली। चक्रवाती तूफान Tauktae के कारण महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक तबाही मची है। अलग-अलग इलाकों में तूफान के बीच आई तेज हवा और बारिश ने अपना कहर बरपाया। लेकिन इससे इतर मुंबई के पास इस तूफान के बीच समुद्र में एक नाव फंस गई थी, जिसमें करीब 273 लोग थे। ये नाव तूफान […]