इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जब्त वाहन छुड़ाने में मंत्री उषा ठाकुर का नाम शामिल, वन विभाग ने स्वीकारा

 

जब्त जेसीबी-ट्रैक्टर छुड़ाने के मामले में विधानसभा में उठा सवाल
इंदौर। दो माह पहले वन विभाग (Forest Department) के कैंपस ( Campus) से जब्त जेसीबी (JCB) व ट्रैक्टर (Tractor) दबंगई से छुड़ाने के मामले में विधानसभा में सवाल उठाया गया, जिसका जवाब वन विभाग के अधिकारियों ने भेजते हुए इस बात की पुष्टि की कि मामले के पंचनामे में मंत्री उषा ठाकुर का नाम भी शामिल है।


कांग्रेस (Congress) के विधानसभा सज्जन वर्मा (Sajjan Verma), गोविंदसिंह एवं विपिन वानखेड़े  (Vipin Wankhede) ने विधानसभा में सवाल उठाते हुए इंदौर वन विभाग के अधिकारियों से पूछा कि दबंगई से जब्त जेसीबी व ट्रैक्टर छुड़वाने में किसी मंत्री का नाम है या नहीं। इसके अलावा विभाग ने अब तक क्या कार्रवाई की है, इसकी भी विस्तृत जानकारी दी जाए। विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में इंदौर के वन विभाग के कन्जर्वेटर हरिशंकर मोहंता ने जवाब भिजवाते हुए पुष्टि की कि अधिकारी द्वारा दायर कराई गई रिपोर्ट के पंचनामे में मंत्री का नाम भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 7 बिंदुओं पर अलग-अलग जवाब मांगे गए थे, जिनकी विस्तार से जानकारी भेज दी गई। उल्लेखनीय है कि गत 10 जनवरी को बडग़ावदा के कंपार्टमेंट नंबर 66 में जेसीबी व ट्रैक्टर के जरिए रोड बनाई जा रही थी। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची और जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त कर बडग़ावदा वन विभाग के कैंपस में खड़े कर दिए। दूसरे दिन 11 जनवरी को मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) सहित भाजपा के कुछ लोग गए और जबरदस्ती जेसीबी और ट्रैक्टर छुड़ाकर ले आए। इसकी एक वनकर्मी ने लिखित में शिकायत भी की। मामला मंत्री से जुड़े होने के कारण भारी बवाल मचा था, लेकिन जो रिपोर्ट दर्ज हो चुकी थी, वह वापस नहीं ली जा सकी। अब वन विभाग के अधिकारी भी फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं।

Share:

Next Post

इंदौर में सडक़ों पर पानी बहाया तो होगा कड़ा जुर्माना

Sun Mar 14 , 2021
  सर्विस सेंटर संचालकों को निगम की दो टूक कल निरंजनपुर में ऐसा ही मामला पकड़े जाने पर किया 20 हजार का स्पॉट फाइन इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) ने शहर के सभी सर्विस सेंटर संचालकों (Service Center Operators) को हिदायत दी है कि वे सडक़ों पर पानी न बहाएं, अन्यथा उनके खिलाफ स्पॉट फाइन […]