जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

जनता अशीर्वाद दें, शहर विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर : जगत बहादुर

  • कांग्रेस महापौर प्रत्याशी ने रांझी और पूर्व विधानसभा में किया जनसंपर्क

जबलपुर। नगर निगम चुनाव मैं कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू रविवार को उप नगरीय क्षेत्र रांची के बिलपुरा वार्ड क्रमांक 78 पहुंचे। जहां उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सन्मति सैनी, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजेश चौधरी और पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ क्षेत्र की पैदल यात्रा की और जन सामान्य से विजय का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर गौ माता की पूजन अर्चन के साथ ही कार्यालय का शुभारंभ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य जन और समर्थक मौजूद रहे। इसके साथ ही उन्होंने रविवार को पूर्व विधानसभा में भी क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया के साथ डॉक्टर जाकिर हुसैन ब्लॉक में सघन जनसंपर्क किया। अंबेडकर कॉलोनी में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और नमन करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू ने अपनी जनसम्पर्क पदयात्रा प्रारंभ की। जो रजा चौक, आनंद नगर बस स्टॉप, जैन मंदिर, संजीवन हॉस्पिटल, अब्दुल हमीद चौक, गोहलपुर चौराहाए अमखेरा रोड होते हुए प्रमोद पटेल के कार्यालय पहुंची। जहां जनसंपर्क पदयात्रा का समापन हुआ।



इस दौरान कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू का जगह-जगह क्षेत्रीयजनों ने आत्मीय स्वागत किया और इस बार महापौर के रूप में उन्हें ही शहर की कमान सौंपने का वादा भी किया। जनसंपर्क पदयात्रा के दौरान हुई जनचर्चा में जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा की वे इसी शहर के निवासी हैं और नगर निगम में 15 वर्षों तक उन्होंने सक्रिय व समर्पित विपक्षी पार्षद की भूमिका निर्वाह की है। कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से आव्हान किया कि जबलपुर को सुविकसित और सुविधायुक्त शहर बनाने के लिए आपने भाजपा नेताओं को 18 साल का लंबा समय दिया लेकिन ना तो मां नर्मदा नालों से मुक्त हो सकी और ना ही घर-घर पीने का साफ पानी पहुंच सका तो इसलिए अबकी बार चुनाव में वे जनता से सिर्फ 5 साल का समय मांग रहे और वादा कर रहे हैं कि जबलपुर और जनता के हित में ततपरता से वे ऐसे कार्य करेंगे कि उनके 5 साल बेमिसाल कहलायेंगे।

Share:

Next Post

केमिकल डिविजन में 15 श्रमिक स्थाई हुए, सम्मान किया

Mon Jun 27 , 2022
नागदा। ग्रेसिम केमिकल में 15 अस्थाई श्रमिक को स्थाई नियुक्ति मिली है। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ से संबंध केमिकल श्रमिक संघ के तत्वावधान में इन श्रमिकों का सम्मान किया गया। शनिवार रात एक निजी होटल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अतिथि जोधसिंह राठौड़, कृष्णासिंह तंवर, किशनसिंह शेखावत थे। भामसं के संस्थापक दत्तोपंत ठेगड़ी […]