देश

यूपी में दो किन्नरों के गुटों में खूनी जंग, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने तक का प्रयास


लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के तेलीबाग इलाके में किन्नरों (Transgenders) के दो गुटों के बीच झड़प हो गई और दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया. जिसमें कई किन्नर (Transgender) घायल हो गए हैं. एक गुट ने दूसरे गुट के एक किन्नर (Transgender) को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. वहीं दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई तो एक किन्नर बेहोश हो गया. वहीं बीच सड़क में हंगामे की खबर के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गए. इसी दौरान लोगों ने किन्नरों की मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में डाल दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किन्नरों का एक गुट अपने गुरु के साथ इलाके के कुछ मुहल्लों में घूमने के लिए निकले थे और इसी दौरान किन्नर पप्पू ने अपने साथियों के साथ तेलीबाग, राजीवनगर घोसियाना में हमला कर दिया. वहीं जब इस की सूचना गुरु पक्ष के लोगों को हुई तो वह भी वहां पर पहुंच गए और दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई.



हंगामा बढ़ने पर गुरु किसी तरह भागकर कार में बैठने लगे तो हमलावरों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. वहीं आसपास के लोग जब उनकी चीख पर इकट्ठा होने लगे तो हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. इस घटना के बाद गुरु की तबीयत बिगड़ी, उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित ने किन्नर पप्पू और उसके साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत की.

कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि बधाई मांगने पर किन्नर पप्पू और किन्नर सोनम के बीच इलाके का विवाद चल रहा था और इसके कारण दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई है. वहीं इस मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. किन्नर संजना ने कई जानकारियां दी हैं और इसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है.

दरअसल किन्नरों के बीच क्षेत्रों का बंटवारा होता है और किन्नर शादी विवाह और घर में बच्चे के जन्म पर बधाई मांगने आते हैं. लेकिन जब कोई दूसरा किन्नर किसी दूसरे के इलाके में बधाई मांगने आता है तो इस तरह के विवाद सामने आते हैं. पिछले दिनों ही इंदिरानगर में भी किन्नरों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. वहीं किन्नर रोमा का आरोप है कि कंट्रोल रूम 112 की सूचना के बाद पीजीआई थाने की पुलिस पहुंची लेकिन मामला कैंट थाने को बताकर पल्ला झाड़ने लगी.

Share:

Next Post

यूक्रेन को तबाह करने इन रूसी सैनिकों को पुतिन ने दी जिम्‍मेदारी, जानें एक-एक की ताकत

Fri Mar 4 , 2022
मास्‍को। रूसी सेना (Russian army) ने कहा कि उसके पास खेरसॉन का नियंत्रण (control of kherson) था, और स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों ने पुष्टि की कि रूसी बलों (Russian forces) ने काला सागर बंदरगाह (black sea port) में स्थानीय सरकारी मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है, जिससे यह एक सप्ताह पहले आक्रमण शुरू होने के बाद […]