मुंबई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘नोट पर फोटो’ वाले बयान की कड़ी आलोचना हो रही है। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई उनके स्टेटमेंट का विरोध कर रहा है। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार से भारतीय मुद्रा रुपये पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की थी। सेलेब्स इस पर आपत्ति जता रहे हैं। पहले संगीतकार विशाल ददलानी ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की, वहीं अब गौहर खान ने उन्हें इशारों ही इशारों में दिल्ली के सीएम को कमजोर नेता कह डाला है।
राजनीति में जीतने की दौड़ का शिकार
गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा, “एक नेता, जो मुझे लगता था कि विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा, वह राजनीति में जीतने की दौड़ का शिकार हो गया है। सबसे कमजोर किस्म के राजनेता ही धर्म का इस्तेमाल करते हैं। राज्य का चुनाव जीतने की लालच आपको इतना अलग बना सकता है, यह बहुत दुखद है। अब अनफॉलो करने का समय आ गया है।”
Alas a leader who I thought was focused on development has fallen prey to the race of winning in politics. Religion is used only by the weakest kind of politicians . The greed of wanting to win a state election can make u so different. #sad Time to unfollow .
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 27, 2022
सब गिर गए
टीवी अभिनेता नुकल मेहता ने भी अरविंद केजरीवाल के बयान पर टिप्पणी की है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद विधायक आतिशी ने आ रही प्रतिक्रियाओं का जवाब देते हुए कहा था, ‘आप चाहें तो अरविंद केजरीवाल से नफरत कर सकते हैं, लेकिन कम से कम देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश से नफरत न करें। उनके आशीर्वाद से घृणा न करें।’ नकुल मेहता ने आतिशी का यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘और ये सब गिर गए.. आखिरकार..’
And they all fall down.. EVENTUALLY. https://t.co/2pk7e4Q0PU
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) October 26, 2022
यह खेल अब हर कोई खेलेगा
आप से चुनाव लड़ चुकीं गुल पनाग ने भी अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘चाहे वह साध्य हो या अपने आप में अंत – धर्म को हर चीज में लाना, यह एक ऐसा खेल है जिसे अब हर कोई खेलेगा। और सिर्फ राजनेता नहीं! जो असहमत हैं, वे व्यर्थ में संविधान का प्रयोग करते रह सकते हैं।’
Whether it’s a means to an end or an end in itself – bringing religion into everything, is a game everyone will play now. And not just politicians!
Those who disagree can keep invoking the Constitution, in vain. #currencynotes— Gul Panag (@GulPanag) October 27, 2022
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved