देश मनोरंजन

उदयपुर हत्याकांड पर बॉलीवुड सितारों ने ऐसे निकाला अपना गुस्‍सा, जानिए

मुंबई। भाजपा प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने वाले राजस्थान के उदयपुर (Udaipur of Rajasthan) में एक टेलर दुकानदार की हत्या के बाद उदयपुर (Udaipur) में तनाव का माहौल है। हत्या के आरोपियों का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा है। इस बीच

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर Udaipur में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य हत्याकांड पर हर कोई स्तब्ध है। उदयपुर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई जिसके बाद कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया। साथ ही राज्य में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी से अपील की है कि शांति बनाए रखें और माहौल को खराब करने की कोशिश ना करें। इस घटना पर बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।



अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह काफी मुखर हैं। आरोपियों ने हत्या का वीडियो भी बनाया था जिसे सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। ऋचा ने लिखा, ‘बिना किसी चेतावनी के इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है। कृपया ऐसा मत करिए। पीड़ित परिवार और उनके दुख के बारे में सोचिए। इससे उन्हें उबरने में जिंदगी भर का समय लगेगा। इस हत्या की कोई सफाई नहीं हो सकती। हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दो।‘
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ट्विटर पर लिखती हैं, ‘घोर निंदनीय… कानून के अनुसार अपराधियों के साथ तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए। जघन्य अपराध… अनन्यापूर्ण। जैसा कि अक्सर कहा जाता है, अगर आप अपने भगवान के नाम पर मारना चाहते हैं तो अपने आप से शुरुआत करें। बीमार राक्षस।‘
वहीं संगीतकार विशाल ददलानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह पागलपन है। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। दोषियों पर कानून के मुताबिक मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें तुरंत सजा दी जानी चाहिए। कृपया याद रखें कि हर तरह का सांप्रदायिक घृणा और हिंसा कभी स्वीकार्य नहीं हैं। दुख की बात है कि धर्म को लेकर राजनीति की वजह से भारत हर दिन जूझ रहा है।‘

Share:

Next Post

ब्रांडेड पनीर, दही खाना होगा महंगा, अब डिब्बा बंद और लेबल-युक्त खाद्य पदार्थों पर लगेगा GST

Wed Jun 29 , 2022
चंडीगढ़. अब दही, पनीर(cheese), शहद, मांस और मछली जैसे डिब्बा बंद(canned) और लेबल-युक्त खाद्य पदार्थों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगेगा. साथ ही चेक जारी करने के एवज में बैंकों की तरफ से लिये जाने पर शुल्क पर भी जीएसटी देना पड़ेगा. अधिकारियों ने कहा कि माल एवं सेवा कर से जुड़े मुद्दों पर […]