बड़ी खबर

ईरान के यात्री विमान में बम की सूचना, भारत में मचा था हड़कंप; एयरलाइंस ने कह डाली ये बड़ी बात

नई दिल्ली। ईरान से चीन के लिए उड़ान भरने वाले विमान में बम की सूचना के बाद भारत में हड़कंप मच गया। जब इस विमान में बम की सूचना मिली, तब यह भारत के वायुक्षेत्र में ही था। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ भारतीय वायुसेना भी अलर्ट पर आ गई। वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट ने विमान को घेर लिया। जब तक यह विमान भारतीय वायुक्षेत्र से बाहर नहीं हो गया, एयरफोर्स के विमानों ने इस पर नजर बनाए रखी। इस मामले में वायुसेना ने भी बयान जारी किया है। घटना सोमवार सुबह की है।

ईरान की महान एयरलाइंस की एयरबस 340N दिल्ली में नहीं रुकती है। यह ईरान, पाकिस्तान व भारत के हवाई क्षेत्र से होते हुए चीन जाती है। जैसे ही एयरलाइंस को विमान में बम होने की सूचना मिली तो उसके पायलट को दिल्ली में उतरने की सलाह दी गई। दिल्ली में जब इजाजत नहीं मिली तो पायलट उसे लेकर चीन के हवाई क्षेत्र की ओर बढ़ गया। इस दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने उसकी सुरक्षित ढंग से निगरानी की। यह विमान तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा था।


45 मिनट भारतीय हवाई क्षेत्र में रहा
ईरानी विमान करीब 45 मिनट तक भारतीय हवाई सीमा में रहा। इस दौरान पूरे समय हड़कंप की स्थिति रही। इस पूरे मामले को लेकर ईरान की महान एयरलाइंस ने बयान जारी किया है। एयरलाइंस ने कहा कि भारत के ऊपर उड़ान के दौरान बम की धमकी मिली थी, इसलिए आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया गया था। कंपनी का यह यात्री विमान एयरबस 340N तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा था।

तय प्रक्रिया के तहत हुई कार्रवाई
वायुसेना के मुताबिक, IAF द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के साथ मिलकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई। जब तक विमान भारतीय एयरस्पेस में था, उस पर एयरफोर्स द्वारा नजर रखी गई। विमान में बम की धमकी के बाद भारत में सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं। विमान तेहरान से चीन के गुआंगजोउ जा रहा था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने विमान के भारतीय वायुक्षेत्र से बाहर निकलने तक इस पर कड़ी नजर रखी। भारतीय वायुसेना ने हवाई स्टेशनों और विमानन इकाइयों को भी अलर्ट पर रखा। भारतीय एजेंसियों द्वारा विमान को बारीकी से ट्रैक गया।

Share:

Next Post

आज बिलासपुर और कल ग्वालियर फ्लाइट को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे सिंधिया

Mon Oct 3 , 2022
पुराने टर्मिनल बिल्डिंग के कांफ्रेंस हाल में होगा प्रसारण इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमान से आज से एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी रही एलाइंस एयर आज से बिलासपुर और कल से ग्वालियर व जबलपुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही है। आज शुरू होने जा रही बिलासपुर फ्लाइट को सिविल […]