इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कार बुक की, ड्रायवर को देवास बुलाकर आंख में मिर्ची झोंकी, हाथ-पैर बांध कर छोड़ा

इन्दौर।  इन्दौर की एक टेवल्स एजेंसी (Travels Agency) से कार (Car) बुक कराकर ड्रायवर को देवास (Dewas) बुलाया और बाद में उसे कुछ दूर ले जाकर उसकी आंख में दो बदमाशों ने मिर्ची झोंक दी और चलती कार से धकेल कर भाग गए। बदमाशों का क्षिप्रा (Kshipra) के पास पुलिस (Police) ने पीछा किया, लेकिन वो लगातार इधर-उधर भागते रहे और बाद में सांवेर (Sanwer) के समीप धतुरिया में एक बिजली के खम्बे से जा टकराया, जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। बाद में एक अन्य लुटेरा भी हत्थे चढ़ गया। उनके कब्जे से पुलिस ने घातक हथियार भी जब्त  किए हैं।


एस.पी. देहात भगवतसिंह बिरदे व एसडीओपी सांवेर पंकज दीक्षित ने बताया कि इन्दौर में रहने वाले संदीप जैन की टेवल्स एजेंसी है, उसे कल शाम फोन आया कि भोपाल जाना है देवास लालगेट गाड़ी भेज दो जब ड्रायवर मोहित गाड़ी लेकर देवास पहुंचा तो तीन लोग पहले से खड़े थे, जिनमें से एक स्कूटी लेकर रवाना हो गया और दो कार में बैठकर सोनकच्छ की ओर चले गए। चार-पांच किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी रुकवाई और ड्रायवर मोहित के साथ मारपीट कर उसकी आंख में मिर्ची झोंक दी और उसके हाथ पैर बांध कर उसे गाड़ी से नीचे धकेल दिया और कार लेकर भाग गये। चंूकि कार में जीपीएस लगा था, जब बदमाश कार को लेकर शिप्रा की ओर जा रहे थे, तब मालिक ने देखा कि गाड़ी भोपाल जाने की बजाय उल्टी क्यों आ रही है, इस पर डायल 100 को खबर दी। शिप्रा डायल 100 के जवान धर्मेन्द्र ने कार का पीछा किया और इसी दौरान कार धतुरिया में एक पोल से टकरा गई, बाद में ग्रामीण और पुलिस बल पहुंच गया था, जिन्होंने मौके से दो आरोपी सागर पिता राजेश सोलंकी निवासी गांधी नगर जिस पर पूर्व में भी तीन अपराध दर्ज है के साथ आरोपी अरूण पिता बबलू निवासी गांधी नगर और उनकी निशानदेही पर अनिल निवासी बंगाली चौराहा को पकडक़र उनके कब्जे से देशी कट्टे और चाकू बरामद किए हैं।

Share:

Next Post

अमेरिका में गांधीजी की प्रतिमा स्थापित की इंदौर की बेटी ने

Fri Jan 6 , 2023
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने आई उषा का दिल जीत लिया इंदौरी रंगत ने इंदौर।  अमेरिका (America) के शहर इलिनॉई ( Illinois) के स्कोकी में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की एक हजार किलो वजनी कांस्य प्रतिमा (bronze statue) जनसहयोग से स्थापित करा चुकी उषा कमारिया प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Indian convention) में शामिल होने आई […]