मनोरंजन

जबलपुर में जन्‍मे Arjun Rampal ने बतौर मॉडल की थी करियर की शुरुआत

बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) का जन्म 26 नवंबर 1972 को जबलपुर (MP) में हुआ था। अर्जुन रामपाल ने अपने करियर की शुरुआत 17 वर्ष की उम्र में बतौर मॉडल की थी। उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से बॉलीवुड में कदम रखा । इस फिल्म में वह सहायक अभिनेता के तौर पर नजर आए थे, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया।

इसके बाद अर्जुन (Arjun Rampal) को एक के बाद एक कई फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला, लेकिन साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से उन्हें पहली कमर्शियल सक्सेस मिली। इस फिल्म में वह विलेन की भूमिका में नजर आए थे। इसी साल अर्जुन ने ऋतुपर्णो घोष की फिल्म में अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा के साथ ‘द लास्ट लियर’ में अभिनय किया। यह फिल्म टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में पहली बार प्रदर्शित हुई। साल 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ में अर्जुन के अभिनय को काफी सराहा गया। इस फिल्म में अर्जुन ने जोसफ मैस्करेन्हास का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड के साथ फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की प्रमुख फिल्मों में दीवानापन, आंखें, तहजीब, असम्भव, एलान डॉन-द चेज बिगिन्स, रॉक ऑन, राजनीति, हाउसफुल आदि शामिल हैं। अर्जुन रामपाल ने साल 1998 में फेमस मॉडल मेहर जेसिया से शादी की थी। इस कपल की दो बेटियां मायरा और माहिका है। साल 2018 में इस कपल का तलाक हो गया।

फिल्मों के साथ साथ अर्जुन रामपाल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। मेहर से तलाक के बाद अर्जुन गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ लिव इन रिलेशन में रहते हैं। साल 2019 में अर्जुन उनकी गर्लफ्रेंड ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन रामपाल जल्द ही फिल्म द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव में नजर आएंगे।

Share:

Next Post

Constitution Day: PM मोदी बोले- भारत लोकतंत्र की जननी, युवा संविधान को समझें, यह आज की अहम जरूरत

Sat Nov 26 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ई-कोर्ट परियोजना के तहत विभिन्न नई पहलों का शुभारंभ किया। इसके तहत वर्चुअल जस्टिस क्लॉक, जस्टिस मोबाइल एप 2.0, डिजिटल कोर्ट और एस3डब्ल्यूएएएस वेबसाइट शुरू की गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह को संबोधित करते […]