भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बोरवन अब बनेगा दीनदयाल प्राकृतिक पर्यटक स्थल

संत नगर। उपनगर के बोरवन पार्क जोकि पंडित दीनदयाल पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहा है वहां प्रकृति-वन-जल-वायु का समागम है एवं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण संत हिरदाराम नगर के 72 हेक्टेयर अर्थात 177 एकड़ ओर 5-7 किलोमीटर जगह में फैले पार्क के पास जहाँ झील का किनारा अंदर ही है। यहाँ प्रकृति पक्षियों का खजाना है। उक्त पार्क को पर्यटक स्थल बनाने की अपार संभावनाएं है। यह बात विश्व पर्यटन दिवस पर बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने कहीं ।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से क्लब का शिष्टमंडल भेंट करेगा और उनसे इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग करेगा। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक कन्हैयालाल इसरानी ने कहा कि यहां पर अलग-अलग प्रकार के लगभग 5000 पेड़ लगे है जहाँ स्वच्छ वातावरण के साथ स्वस्थ आक्सीजन है दीनदयाल वन शायद भोपाल ही नही प्रदेश का पहला नंबर वन पर्यटन स्थल बन सकता है जहाँ बड़ी झील की सुंदरता देखने के लिए आया जाता है। इस अवसर पर रवि सत्तानी शेट्टी चंदनानी ने भी मौजूद थे।

Share:

Next Post

ताहिर अली के बड़े भाई सैयद नासिर अली का इंतकाल

Mon Sep 28 , 2020
भोपाल। सैयद ताहिर अली, जनसूचना सलाहकार, भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के बड़े भाई और सेफिया कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल स्व. डॉ. अशफाक अली के सुपुत्र सैयर नासिर अली (68) को हृदय घात के कारण हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैयद नासिर अली का शनिवार की रात इंतकाल हो गया। उन्हें देर रात को […]