ज़रा हटके

OMG: बॉस ने कर्मचारियों को दी महीने भर की छुट्टी, नहीं काटी एक दिन की भी सैलरी

डेस्क: अगर आप किसी जगह पर काम करते हैं, तो आपकी कोशिश रहती है कि कंपनी से आपको ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकें. हालांकि सभी कंपनियों में कर्मचारियों को कुछ न कुछ अलग किस्म की सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन कहीं-कहीं पर कुछ ऐसा भी दे दिया जाता है, जो अपने आपमें मिसाल बन जाए. कुछ ऐसा ही किया है एक ब्रिटिश बॉस ने, जिसकी चर्चा दुनिया में हर जगह हो रही है.

ऑफिस के कल्चर को लेकर ब्रिटेन की एक कंपनी के सीईओ ने कुछ अलग किस्म का गोल दे दिया. उसने अपनी कंपनी में काम करने वाले हर कर्मचारी को एक महीने की छुट्टी पर भेज दिया. ऐसा नहीं है कि ये कोई पनिशमेंट था. दरअसल इस दौरान सभी को उनकी सैलरी सामान्य रूप से दी गई थी. अब आप भी सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे हुआ होगा?


जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम 64 Million Artists है. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की सीईओ जो हंटर ने ये फैसला लिया था और अपने कर्मचारियों को एक महीने की छुट्टी दी, वो भी पूरी सैलरी के साथ. उन्होंने ऐसा प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिहाज से किया था और उनका मानना है कि अगर बॉस अपने एम्प्लॉयीज़ के साथ अच्छा व्यवहार रखते हैं तो वे भी मन लगाकर अच्छा काम करने की कोशिश करते हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं है, जब कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसी राहत दी है. कोरोना महामारी के दौर में भी कंपनी ने कर्मचारियों को सिर्फ 4 दिन काम करने की छूट दी थी. इस बार उन्होंने अगस्त के महीने में कर्मचारियों को छुट्टी दे दी क्योंकि उनके मुताबिक इस वक्त सबसे कम काम होता है. चूंकि उनका काम एजुकेशन सेक्टर से जुड़ा है, ऐसे में गर्मियों में काम कम हो जाता है और उन्होंने तभी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी. ऑर्गनाइज़ेशन की ऐसी पॉलिसीज़ का पता चलने के बाद लोग भर-भरकर यहां एप्लिकेशन दे रहे हैं.

Share:

Next Post

शादी में यकीन नहीं रखने वाली राधिका आप्टे ने क्यों लिए सात फेरे, जानिए क्या थी वो वजह

Wed Sep 6 , 2023
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Bollywood actress Radhika Apte) बड़े पर्दे पर कई बार नजर आ चुकी हैं, इके साथ ही वे वेब कंटेंट देखने वालों की भी पहली पसंद है। जिसके बाद से उनकी पहचान नेटफ्लिक्स से जोड़कर देखी जाने लगी थीं। हालांकि पिछले कुछ समय में विक्रांत मैसी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कई […]