टेक्‍नोलॉजी

Boult Audio ने भारत में लॉन्‍च किया लेटेस्‍ट नेकबैंड, मिलेगी 24 घंटे बैटरी बैकअप, जानें कीमत

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Boult Audio ने अपना लेटेस्‍ वायरलेस नेकबैंड Boult Audio ProBass Qcharge भारत में पेश कर दिया है । Boult Audio ProBass Qcharge की बैटरी लाइफ को लेकर 24 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Boult Audio ProBass Qcharge में फास्ट चार्जिंग दी गई है और इसके लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। दावा है कि महज 30 मिनट में इसे फुल चार्ज किया जा सकता है।

Boult Audio ProBass Qcharge की कीमत और उपलब्धता
Boult Audio ProBass Qcharge नेकबैंड की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। बॉल्ट ऑडियो का यह नेकबैंज ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में मिलेगा। इसके साथ एक साल की वारंटी मिल रही है।

Boult Audio ProBass Qcharge खास फीचर्स



इसमें इनबिल्ट एयरोस्पेस ग्रेड एलॉय माइक्रोवूफर दिया गया है जिसे लेकर एक्स्ट्रा बास का दावा किया गया है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 24 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। कंपनी का यह भी दावा है कि महज 15 मिनट की चार्जिंग में 15 घंटे का बैकअप मिलेगा। Boult Audio ProBass Qcharge को वॉटर रेसिस्टेंट और स्वेट रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है। बेहतर ऑडियो के लिए इसमें 60 डिग्री की टनल डिजाइन दी गई है। नेकबैंड का वजन 89 ग्राम है।

Boult Audio ProBass Qcharge में गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। नेकबैंड में वॉल्यूम, कॉल और मीडिया प्लेबैक के लिए बटन दिए गए हैं। ईयरबड्स के साथ मैग्नेट दिया गया है जिसकी मदद से दोनों बड्स आपस में चिपके रहते हैं।

Share:

Next Post

ईडी ने 34 करोड़ की हेराफेरी मामले में निजी फर्म के मालिक को किया गिरफ्तार

Tue Aug 24 , 2021
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने श्री महारानी स्टील के मालिक (Owner of Shree Maharani Steel) देवेश कुमार (Devesh kumar) को बिहार के जमालपुर में ईस्टर्न रेलवे वर्कशॉप के खराब पड़े वैगनों और व्हील सेटों की हेराफेरी (Misappropriation) में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया (Arrests) है। ईडी ने यहां एक बयान में कहा […]