इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चाट-चौपाटी की जगह बनी बाउंड्रीवाल, अब निगम ढूंढ रहा है स्ट्रीट वेंडरों के लिए नई वैकल्पिक जगह

स्कीम 140 की चाट-चौपाटी के दुकानदारों ने निगम के खिलाफ मैदान संभाला

इन्दौर। काफी समय से स्कीम 140 में खाली पड़े स्थान पर चाट-चौपाटी लग रही थी और हाल ही में वहां बाउंड्रीवाल बनाने का काम आईडीए ने शुरू कर दिया, जिसके चलते वहां दुकानें लगाने वाले अब मैदान संभाल चुके हैं। निगम उनके लिए वैकल्पिक स्थान ढूंढने में जुटा है, ताकि वहां उन्हें शिफ्ट कराया जा सके।


शहर के कई स्थानों पर अभी भी स्ट्रीट वेंडरों को शिफ्ट किए जाने के लिए निगम के अफसर जगह की खोजबीन में जुटे हुए हैं। इससे पहले कई ब्रिज के बोगदों में स्ट्रीट वेंडरों को शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब यातायात की दिक्कतों के चलते यह परेशानी ज्यादा बढ़ रही है। पूर्व में भी माणिकबाग और जूनी इन्दौर ब्रिज के बोगदों में कई स्ट्रीट वेंडरों को शिप्ट कराने की तैयारी का प्लान बनाया गया था, लेकिन विभिन्न दिक्कतों के चलते यह मामला अधर में रह गया। पिछले सप्ताह से स्कीम नंबर 140 के खाली प्लाट पर लगने वाली चौपाटी और कई दुकानों के चलते प्राधिकरण ने अपने स्तर पर वहां खाली प्लाट पर बाउंड्रीवाल बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी, जिसके चलते वहां दुकानें लगना तो बंद हो गईं, लेकिन दुकानदारों ने सडक़ पर मोर्चा संभाल लिया है और वे धरना देकर निगम से अन्य स्थान पर शिफ्टिंग की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर नगर निगम के अधिकारी उक्त दुकानदारों के लिए आसपास के कई हिस्सों में शिफ्टिंग के लिए जमीन की तलाश में जुटे हैं। करीब दस से ज्यादा स्थान तलाशे जा रहे हैं, जहां शहर के अलग-अलग स्थानों के स्ट्रीट वेंडरो को शिफ्ट कराया जा सके।

Share:

Next Post

प्रेग्‍नेंसी को आसान बनाने के लिए जरूर करें यह काम, गर्भाशय होगा हेल्‍दी

Mon Jan 30 , 2023
डेस्क: खराब लाइफस्‍टाइल और गलत खानपान का असर महिलाओं की सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. यही वजह है कि इन दिनों महिलाओं में गर्भाशय और प्रेग्‍नेंसी की समस्‍याएं काफी तेजी से देखने को मिल रही है. फाइब्रॉएड, इन्‍फेक्‍शन, पॉलीप्स, प्रोलैप्स, गर्भाशय में दर्द जैसी समस्‍याओं की चपेट में कम उम्र की […]