इंदौर न्यूज़ (Indore News)

Indore: ब्रांड प्रोडक्ट की कर रहे थे रीपैकिंग, पुलिस ने मारा छापा

  • – 15 लाख रुपए का माल जप्त किया

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) और थाना एरोड्रम (Thana Aerodrome) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एरोड्रम क्षेत्र के बांगड़दा रोड (bangarda road) के सांवरिया नगर (Saawariya Nagar) में एक गोडाउन पर छापामार 15 लाख रुपए का माल जप्त किया है। इंदौर में यह लोग ब्रांडेड कंपनी (people branded company) के एक्सपायर कॉस्मेटिक और अन्य प्रोडक्ट को रीपैकिंग कर बेचने के लिए तैयार करते थे। पुलिस ने गोडाउन संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।


संयुक्त कार्रवाई के दौरान पहुंची टीम को गोडाउन से भारी मात्रा में पतंजलि (Patanjali), डेटॉल (Dettol), जासमीन (jasmine), संतूर (santoor), पार्क एवेन्यू (Park Avenue), इंडिका जैसी ब्रांडेड कंपनियों (Branded companies like Indica) की एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट मिले। आरोपी इसे री पैकिंग कर खपा रहा था। इससे कंपनियों को आर्थिक नुकसान के साथ ही शासन को राजस्व की हानि और लोगों को भी नुकसान पहुंच रहा था।

सूचना मिलने पर छापा के बाद गोडाउन संचालक गिरीश जैन (Godown Director Girish Jain) पिता प्रकाश चंद जैन (Father Prakash Chand Jain) को पकड़ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पास वैध लाइसेंस (valid license) भी नहीं पाया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है और पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

सेक्स और विदेशी लड़कियों का एडिक्ट है इंदौर गैंगरेप का आरोपी, लैपटॉप समेत पत्नी ने खोले कई राज

Sat Jan 22 , 2022
इंदौर। राजेश विश्वकर्मा (Rajesh Vishwakarma) केस में नया खुलासा हुआ है। इंदौर फार्महाउस (Indore, Farmhouse) पर अपनी पत्नी के साथ हैवानियत करने वाला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का यह वयक्ति विदेशी युवतियों (Foreign Girls) का खासा दीवाना है। राजेश का लैपटॉप कई राज खोल रहा है। पुलिस की जांच में पता चला है कि उसके तार कई […]