विदेश

Brazil: पूर्वी राज्य पेरनामबुको में क्षतिग्रस्त बिल्डिंग ढही, 14 लोगों की मौत

ब्रासीलिया (Brasilia)। ब्राजील (Brazil) में एक क्षतिग्रस्त बिल्डिंग ढह (damaged building collapse) गई। हादसे में 14 लोगों की मौत (14 people died) हो गई। वहीं कई लोग घायल हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। घटना ब्राजील के पूर्वी राज्य पेरनामबुको (Eastern State Pernambuco) की है।

यह है पूरा मामला
राज्य के रेसिफ के पॉलिस्ता में शुक्रवार तड़के एक बिल्डिंग ढह गई थी। बिल्डिंग में बेसहारा और बेघर लोग रहा करते थे, जो पहले से ही क्षतिग्रस्त थी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ब्रिगेड के कर्मियों ने पहले तो पुलिस की मदद से लोगों की जान बचाई। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए कर्मियों ने कुत्तों की मदद ली, जिससे 15 साल की एक लड़की और 65 साल की एक वृद्ध को बचा लिया गया। टीम ने 18 साल के एक युवक को भी बाहर निकाला। हालांकि, बाद में उसकी मौत हो गई।


फायर ब्रिगेड का कहना है कि खोजी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे मलबे में फंसे जानवरों को बाहर निकाला जा सके। फायर ब्रिगेड का कहना है कि हादसे में कुल 14 लोगों की जान चली गई है।

क्षेत्र की समस्या काफी पुरानी
पॉलिस्ता सिटी हॉल ने बताया कि बिल्डिंग में बेघर लोग रहते थे। हालांकि, प्रशासन ने 2010 में ही वहां रहने पर प्रतिबंध लगा दिया था। पॉलिस्ता में बंद इमारतों का इस्तेमाल करना काफी पुरानी समस्या है। हाल ही दौरे पर आए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया गया था। बता दें, रेसिफ में बीते तीन महीने में यह दूसरा ऐसा हादसा है, जहां बिल्डिंग ढहने से लोगों की मौत हुई है। इससे पहले अप्रैल में ओलिंडा में एक बिल्डिंग ढह गई थी, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी।

भारी बारिश के कारण ढही बिल्डिंग
अधिकारियों की मानें तो बिल्डिंग ढहने का कारण है भारी बारिश। पॉलिस्ता में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है। घटना के पास स्थित एक चर्च लोगों की मदद कर रहा है। चर्च ही भोजन, कपड़े, गद्दे, पानी सहित अन्य सामानों की व्यवस्था कर रहा है।

Share:

Next Post

अशोक गहलोत से सुलह के बाद पायलट कैंप उत्‍साहित, दोनों नेता बिना सीएम फेस के लडेंगे चुनाव

Sun Jul 9 , 2023
जयपुर (Jaipur) । राजस्थान (Rajasthan) में गहलोत और पायलट (Gehlot and Pilot) के बीच सुलह के बाद पायलट कैंप बेहद उत्साहित है। पायलट कैंप के नेता अपनी जीत के तौर पर पेश कर रहे है। कांग्रेस (Congress) चुनाव में गहलोत को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश नहीं करेगी। पायलट कैंप यहीं चाहता था। […]